घुसपैठ कराने के आरोप में नदिया से तीन दलाल अरेस्ट
मंगलवार की रात नदिया जिला के धानतला और गंगनापुर थाने की पुलिस की मदद से तीन दलालों को गिरफ्तार किया गया है.
प्रतिनिधि, कल्याणी.
मंगलवार की रात नदिया जिला के धानतला और गंगनापुर थाने की पुलिस की मदद से तीन दलालों को गिरफ्तार किया गया है. आरोप है कि ये लोग बांग्लादेश के लोगों को भारत में अवैध तरीके से घुसपैठ कराते हैं.
आरोपियों के नाम कासेम शेख उर्फ सेंटू (43), आशिक शेख (22) और अबुज्जेल मंडल (44) हैं. तीनों आरोपियों का घर नदिया जिले के गंगनापुर थाना क्षेत्र में है. उन्हें धानतला थाना क्षेत्र के मनसाहाटी क्षेत्र और गंगनापुर पुलिस थाने के पुटखली क्षेत्र से पकड़ा गया है. आरोप है कि धानतला थाना क्षेत्र में बांग्लादेशी नागरिकों की सीमा पार से घुसपैठ कराया गया था. आरोपियों को बुधवार राणाघाट कोर्ट में पेश किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है