कोलकाता. मालदा में तृणमूल नेता दुलाल सरकार की हत्या मामले में जिले के हिंदी सेल के अध्यक्ष नरेंद्रनाथ तिवारी से मंगलवार को इंग्लिशबाजार थाने की पुलिस ने पूछताछ की. पुलिस ने पूछताछ के लिए उन्हें बुलाया था. साथ ही तिवारी के दो अन्य भाई धीरेंद्रनाथ तिवारी व अखिलेश तिवारी को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया था. दोपहर में नरेंद्रनाथ तिवारी को बुलाया गया था. बाद में उनके दो भाइयों को भी पुलिस ने बुलाया. तीनों भाइयों को एक साथ बैठा कर जांच अधिकारी ने पूछताछ की. नरेंद्रनाथ तिवारी ने दावा का कि इस घटना से उनका कोई लेनादेना नहीं है. जांच में हम पुलिस का पूरा सहयोग करेंगे. सोमवार की रात फोरेंसिक विशेषज्ञों की टीम ने घटनास्थल से नमूना संग्रह किया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है