ड्रग्स सप्लाई करते पकड़े गये तीन दोषियों को 15-15 साल की सजा

कोलकाता सिटी सत्र न्यायालय के न्यायाधीश रोहन सिन्हा ने सोमवार को यह आदेश जारी किया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 11, 2025 12:46 AM

कोलकाता. केंद्रीय रक्षा मंत्रालय का लोगो, नीली बत्ती और फर्जी नंबर प्लेट लगी लग्जरी कार लेकर ड्रग्स तस्करी करते गिरफ्तार तीन ड्रग्स सप्लायरों रूप देव लोहार, सुरेश सोनी और महादेव उरांव को अदालत ने 15-15 वर्ष साश्रम कारावास की सजा सुनायी. इसके साथ तीनों को एक-एक लाख रुपये जुर्माना अदा करने का भी निर्देश दिया. जुर्माने की राशि न देने पर अदालत ने एक वर्ष अतिरिक्त कारावास की सजा सुनायी. कोलकाता सिटी सत्र न्यायालय के न्यायाधीश रोहन सिन्हा ने सोमवार को यह आदेश जारी किया. यह घटना एक फरवरी, 2020 को तारातला के हाइड रोड क्रॉसिंग परहुई थी. सरकारी वकील तुलतुल दे ने कहा कि पुलिस ने वाहन के अंदर से 353 किलोग्राम गांजा जब्त किया था. इतना ही नहीं, पुलिस को कार के अंदर से कई नंबर प्लेटें भी मिलीं थी. वे नंबर प्लेटें झारखंड और असम की वाहन नंबर प्लेटें थीं. सरकारी वकील ने कहा कि कार के चेसिस और इंजन नंबर पश्चिम बंगाल लाइसेंस प्लेट नंबर से मेल नहीं खाते थे. जिसके बाद पुलिस ने आरोपियें के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है. गिरफ्तार किये गये तीनों लोग झारखंड के निवासी हैं. अदालत में कुल आठ गवाहों ने इस मामले की सुनवाई के दौरान गवाही दी. सुनवाई के दौरान अदालत ने तीनों को दोषी पाया. जिसके बाद सोमवार को सभी के लिए सोमवार को सजा का ऐलान किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version