24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन दिवसीय ट्रक हड़ताल शुरू

राज्य में खाद्य आपूर्ति ठप होने का दावा

अन्य राज्यों के ट्रक मालिक संगठनों ने भी दिया समर्थन देने की घोषणा की राज्य में खाद्य आपूर्ति ठप होने का दावा कोलकाता. बिना नियमों के अतिरिक्त माल के परिवहन को रोकने की मांग को लेकर बुधवार सुबह छह बजे से तीन दिवसीय ट्रक हड़ताल शुरू हुई. ट्रक मालिकों के संगठन फेडरेशन ऑफ वेस्ट बंगाल ट्रक ऑपरेटर्स एसोसिएशन द्वारा बुलायी गयी तीन दिवसीय हड़ताल का असर बुधवार को देखने को मिला. राज्य की सड़कों से ट्रक नदारद दिखे. संगठन द्वारा दावा किया गया कि बुधवार को राज्य भर में तीन लाख से ज्यादा ट्रक पार्किंग में खड़े रहे. कोलकाता, हावड़ा, मेदिनीपुर, हुगली, बर्दवान, आसनसोल सहित राज्य के विभिन्न हिस्सों में थोक बाजार पर असर देखा गया. उधर, बुधवार को सुबह से 72 घंटे के राज्यव्यापी हड़ताल शुरू होने से पहले ही ट्रक परिवहन के अन्य संगठनों ने भी इस हड़ताल को अपना समर्थन देने की घोषणा की.संगठन द्वारा मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार तक राज्य में ट्रक सड़कों पर नहीं उतरेंगे. ऐसी आशंका है कि पूजा से पहले बुलायी गयी इस तीन दिवसीय हड़ताल का असर कोलकाता सहित राज्य के विभिन्न हिस्सों में थोक बाजार पर पड़ सकता है. जानकारी के अनुसार हड़ताल और चक्का जाम कार्यक्रम को राज्य के अन्य ट्रक संगठनों ने नैतिक समर्थन दिया है. उन्होंने विभिन्न राज्य संगठनों से हड़ताल के दौरान ट्रकों को पश्चिम बंगाल नहीं भेजने की अपील की. फेडरेशन ऑफ वेस्ट बंगाल ट्रक ऑपरेटर्स एसोसिएशन के महासचिव सजल घोष ने कहा कि आंध्र प्रदेश के ट्रक संगठन पश्चिम बंगाल में हड़ताल के समर्थन में ट्रक नहीं भेजने का फैसला किया है. इससे राज्य के थोक बाजार में मछली, अंडे, विभिन्न कच्चे अनाज और फलों की आपूर्ति प्रभावित हो सकती है. विभिन्न निर्माण सामग्रियों की आपूर्ति भी बाधित हो सकती है. श्री घोष ने कहा कि हड़ताल सड़कों पर पुलिस अत्याचार, ट्रक चालकों का उत्पीड़न, राज्य के कई पुलों पर अवैध टोल वसूली के खिलाफ बुलायी गयी है. दूसरी तरफ, परिवहन विभाग ने भी ट्रक हड़ताल को लेकर अपनी तैयारी कर ली है. परिवहन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यदि हड़ताल के दौरान किसी ट्रक चालक को जबरन ट्रक रोकने की कोशिश होगी, तो पुलिस कानूनी कार्रवाई करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें