16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तृणमूल की तीन अनुशासनात्मक कमेटियां गठित

मुख्यमंत्री व तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी ने पार्टी विरोधी कार्यकलाप के खिलाफ अब सख्त कार्रवाई का संकेत दिया है.

संवाददाता, कोलकाता

मुख्यमंत्री व तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी ने पार्टी विरोधी कार्यकलाप के खिलाफ अब सख्त कार्रवाई का संकेत दिया है. सोमवार को अपने आवास पर तृणमूल कोर कमेटी की बैठक के दौरान सुश्री बनर्जी ने स्पष्ट कहा कि पार्टी विरोधी कार्यकलाप को कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. चाहे वह पार्टी का सांसद हो, विधायक या पार्टी का नेता. पार्टी विरोधी कार्यकलाप करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. पार्टी की वरिष्ठ नेता चंद्रिमा भट्टाचार्य ने बताया कि अगर किसी भी सांसद, विधायक व पार्टी नेता को पार्टी विरोधी कार्यकलाप के लिए तीन बार कारण बताओ नोटिस जारी किया जाता है तो उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया जायेगा. उक्त नेता के खिलाफ आरोपों की पूरी जांच की जायेगी और इसके बाद ही निलंबन वापस लिया जायेगा या नहीं इसका निर्णय किया जायेगा.

सांसदों के लिए कमेटी

सांसदों के लिए गठित अनुशासनात्मक कमेटी में सुदीप बंद्योपाध्याय, डेरेक ओ ब्रायन, काकली घोष दस्तिदार, कल्याण बनर्जी, नदीमुल हक को शामिल किया गया है.

विधायकों के लिए कमेटी

विधायकों के लिए गठित अनुशासनात्मक कमेटी में शोभनदेव चट्टोपाध्याय, निर्मल घोष, अरूप विश्वास, फिरहाद हकीम और देवाशीष कुमार को शामिल किया गया है.

पार्टी नेताओं के लिए कमेटी

तृणमूल कांग्रेस के नेताओं के लिए गठित कमेटी में सुब्रत बक्शी, अरूप विश्वास, फिरहाद हकीम, सुजीत बोस व वित्त राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभारी)चंद्रिमा भट्टाचार्य को शामिल किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें