13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ढोलाहाट : हादसे में दंपती समेत तीन की हो गयी मौत

दक्षिण 24 परगना के ढोलाहाट थाना क्षेत्र के पंचमेर बाजार इलाके में सड़क हादसे में एक दंपत्ती समेत तीन लोगों की मौत हो गयी

ढोलाहाट थाना क्षेत्र के पंचमेर बाजार इलाके की घटना

संवाददाता, कोलकाता

दक्षिण 24 परगना के ढोलाहाट थाना क्षेत्र के पंचमेर बाजार इलाके में सड़क हादसे में एक दंपत्ती समेत तीन लोगों की मौत हो गयी और करीब 20 लोग घायल हो गये.

घायलों में महिलाएं व बच्चे भी हैं. घटना सोमवार की रात की है. सूत्रों के अनुसार, पाथरप्रतिमा के गंजेर बाजार के गयाधाम इलाके में रहने वाले कुछ परिवार दो मेटाडोर में सवार होकर सुंदरवन घूमने जा रहे थे. पंचमेर बाजार से गुजरने के दौरान एक मेटाडोर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे से जा टकराया.

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को गदामथुरा प्राथमिक अस्पताल ले गयी, जहां चिकित्सकों ने एक महिला समेत तीन को मृत करार दिया. मृतकों की शिनाख्त शोभन उर्फ रिंटू पारुआ, चंद्रकांत शी और पार्वती शी के रूप में हुई है.

शोभन, पाथर प्रतिमा के विश्वनाथपुर का निवासी था, जबकि मृत दंपती चंद्रकांत व पार्वती राजराजेश्वरपुर इलाके के रहने वाले थे. घायलों में कुछ की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें डायमंड हार्बर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में स्थानांतरित किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें