कल्याणी. नदिया जिले के शांतिपुर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-12 पर मंगलवार सुबह हुए सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गयी. मृतकों की पहचान वाहन मालिक शिवानंद पोद्दार, चालक सुब्रत विश्वास और खलासी रॉबिन घोष के रूप में हुई.जानकारी के अनुसार, नेशनल हाई-वे-12 पर बाबला बाईपास के पास एक लॉरी खड़ी थी. इसी दौरान वहां से गुजर रहे मालवाहक वाहन ने लॉरी को पीछे से टक्कर मार दी. रफ्तार अधिक होने के चलते टकराने के बाद वाहन पलट गया. चालक अंदर फंस गया. स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी थी. मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी तीनों घायलों को अस्पताल लेकर गये, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इसके बाद पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है