डिलिवरी ब्वॉय की हत्या के मामले में तीन और गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार अन्य तीनों के नाम बापन हालदार, विश्वजीत मंडल और असित सरकार है.
कोलकाता. इलेक्ट्रॉनिक्स कॉम्प्लेक्स थाने की पुलिस ने सॉल्टलेक के महिषबथान में एक डिलिवरी ब्वॉय की पीट कर हत्या करने के आरोप में सोमवार को और तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इसे लेकर अब तक इस मामले में कुल चार गिरफ्तारी हो गयी. इससे पहले पुलिस ने सबूज मिस्त्री नामक एक आरोपी को गिरफ्तार किया था. पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार अन्य तीनों के नाम बापन हालदार, विश्वजीत मंडल और असित सरकार है. गौरतलब है कि घटना नववर्ष के पूर्व रात की है. महिषबथान के उदयन पल्ली निवासी सुब्रत माझी (26) को उसके दोस्त 31 दिसंबर की रात को फोन करके उसे घर से बुलाकर ले गये थे. सुबह तक वह नहीं लौटा था. दूसरे दिन मृत्युंजय नामक एक युवक ने उसे जख्मी हालत में घर पहुंचाया था. उसे अस्पताल ले जाने पर उसे मृत करार दिया गया था. उसकी मौत के बाद से वह युवक फरार है. परिजनों ने थाने में हत्या की शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने पहले सबूज को दबोचा और उसके बाद तीन और लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि हत्या की वजह जानने के लिए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है