फर्जी आधार कार्ड बनाने के मामले में और तीन अरेस्ट

फर्जी वोटर व आधार कार्ड बनाने के मामले में गिरफ्तार मोहर्रिर समीर दास की गिरफ्तारी के बाद एक-एक कर तीन और लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 18, 2025 12:51 AM

बारासात से दो व ओडिशा से एक को पुलिस ने दबोचा

प्रतिनिधि, बारासात.

फर्जी वोटर व आधार कार्ड बनाने के मामले में गिरफ्तार मोहर्रिर समीर दास की गिरफ्तारी के बाद एक-एक कर तीन और लोगों को गिरफ्तार किया गया है. अब तक कुल सात लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. पुलिस के मुताबिक, गुरुवार रात ओडिशा से रूपक को और बारासात के हृदयपुर से सुब्रत समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है. मालूम हो कि गत आठ जनवरी को बारासात थाने की पुलिस ने फर्जी वोटर व आधार कार्ड बनाने के मामले में मोहर्रिर समीर दास को गिरफ्तारी किया और उसके बाद उससे पूछताछ के बाद कौशिक मंडल और चंदन चक्रवर्ती नामक दो और लोगों को गिरफ्तार किया, जो साइबर कैफे की आड़ में फर्जी दस्तावेज तैयार करते थे. दोनों ही समीर के साथी हैं. फिर इन दोनों से पूछताछ कर एक-एक कर अब तक कुल सात लोग गिरफ्तार किये गये हैं. पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार सभी से पूछताछ की जा रही है. इससे जुड़े और लोगों के बारे में पता लगाया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version