टैब मामला : राज्य के अलग-अलग थानों में दर्ज की गयीं तीन नयी प्राथमिकियां, किशनगंज का शख्स गिरफ्तार

टैब घोटाले में पश्चिम बंगाल पुलिस के विभिन्न कमिश्नरेट के अंतर्गत पड़नेवाले थानों में तीन नये मामले दर्ज किये गये हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | November 22, 2024 1:02 AM
an image

सिलीगुड़ी साइबर क्राइम थाना उस्ती और सांकराइल में दर्ज किये गये तीन नये मामले

पुलिस ने अबतक 1190 बैंक अकाउंट फ्रीज किये, 50 लाख रुपये किये गये ब्लॉक

संवाददाता, कोलकाता

टैब घोटाले में पश्चिम बंगाल पुलिस के विभिन्न कमिश्नरेट के अंतर्गत पड़नेवाले थानों में तीन नये मामले दर्ज किये गये हैं. पहला मामला सिलीगुड़ी साइबर क्राइम थाना, दूसरा उस्ती और तीसरा मामला हावड़ा के सांकराइल थाने में दर्ज किया गया है. इधर, सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट की टीम ने टैब मामले की जांच करते हुए एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपी का नाम गुलाम मुस्तफा बताया गया है. गिरफ्तार आरोपी बिहार के किशनगंज का निवासी बताया गया है. उसकी भूमिका को लेकर उससे लगातार पूछताछ की जा रही है. वहीं, मामले में उमर फारुख नाम के एक अन्य आरोपी को उत्तर दिनाजपुर से हिरासत में लिया गया है. सीआइडी सूत्रों का कहना है कि पुलिस ने राज्य के विभिन्न जिलों में जांच के दौरान करीब 1190 बैंक अकाउंट को फ्रीज किया हैं. इन बैंक अकाउंट में करीब 50 लाख रुपये ब्लॉक किया गया हैं. यह रुपये सरकारी विभाग के अकाउंट से जालसाजों ने विभिन्न अकाउंट में ट्रांसफर किये थे. सीआइडी सूत्रों का कहना है कि इन रुपये को वापस सरकारी विभाग के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कराने के लिए उक्त बैंकों के अधिकारियों को पत्र लिखा गया है. पूरे मामले के मास्टरमाइंड बाबर को दबोचने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. कोलकाता पुलिस ने विभिन्न थानों में दर्ज मामलों की जांच में अबतक छह लोगों को गिरफ्तार किया है. गौरतलब है कि राज्य सरकार 11वीं और 12 वीं कक्षा के विद्यार्थियों को टैब या स्मार्टफोन खरीदने के लिए प्रत्येक को 10 हजार रुपये दे रही है. जालसाजी कर बच्चों के रुपये को किसी अन्य खाते में हस्तांतरित करने के मामले सामने आये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version