नववर्ष की सुबह तीन जगहों पर तीन लोगों ने लगा ली फांसी
मृतका का नाम शिवानी पात्रा (32) बताया गया है. एक अन्य घटना हरिदेवपुर थानाक्षेत्र स्थित एमजी रोड की है
गोल्फग्रीन में शख्स ने कलाई की नस काट कर दी जान
कोलकाता. नववर्ष की सुबह महानगर के तीन अलग-अलग स्थानों पर तीन लोगों ने फांसी लगा कर जान दे दी. वहीं, चौथी घटना गोल्फग्रीन इलाके की है. यहां कमरे में 42 वर्षीय शख्स ने कलाई की नस काट कर अपनी जान दे दी. घटना गोल्फग्रीन थानाक्षेत्र स्थित चार मंजिली इमारत की पहली मंजिल स्थित एक कमरे में बुधवार सुबह 10 बजे की है. यहां अर्क सेन नामक शख्स को कमरे में अचेत पाया गया. कमरे में खून बिखरा पड़ा था. तुरंत उसे एमआर बांगुड़ अस्पताल में ले जाने पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जान देने की एक अन्य घटना पूर्व जादवपुर इलाके में मुकुंदपुर के मिलन पार्क की है. यहां 16 साल के एक किशोर को फंदे पर लटके हालत में पाया गया. मामले की जांच जारी है.
ऐसी ही एक अन्य घटना हरिदेवपुर थानाक्षेत्र स्थित नवपल्ली में बुधवार तड़के तीन बजे घटी. यहां एक महिला को फंदे से लटका पाया गया. मृतका का नाम शिवानी पात्रा (32) बताया गया है. एक अन्य घटना हरिदेवपुर थानाक्षेत्र स्थित एमजी रोड की है. यहां सानू दास (30) नामक युवक को कमरे में फंदे पर लटके हालत में पाया गया. उसने ऐसा कदम क्यों उठाया, पुलिस इससे जुड़े कारण का पता लगाने की कोशिश कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है