टीएमसीपी नेता सहित तीन लोग गिरफ्तार, रिहाई की मांग पर प्रदर्शन

बनगांव थाना अंतर्गत नीलदर्पण ब्लॉक के चांदा बाजार इलाके में काली प्रतिमा के विसर्जन के दौरान शुक्रवार रात एक महिला से छेड़खानी की घटना हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | November 3, 2024 1:19 AM

संवाददाता, बनगांव बनगांव थाना अंतर्गत नीलदर्पण ब्लॉक के चांदा बाजार इलाके में काली प्रतिमा के विसर्जन के दौरान शुक्रवार रात एक महिला से छेड़खानी की घटना हुई. इस मामले में तृणमूल छात्र परिषद (टीएमसीपी) के नेता सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने शनिवार को आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां जज ने तीनों को 14 दिनों की पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया. आरोपियों में शामिल लालटू बाला नीलदर्पण ब्लॉक टीएमसीपी का नेता बताया जा रहा है. हालांकि, पार्टी का दावा है कि आरोपी से तृणमूल का कोई संबंध नहीं है. इधर, इस घटना को लेकर शनिवार सुबह से ही इलाके में तनाव रहा. स्थानीय लोगों ने टीएमसीपी नेता को गलत आरोप में फंसाने का आरोप लगाते हुए उसकी रिहाई की मांग को लेकर पथावरोध किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों समझाकर प्रदर्शन खत्म कराया. जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार रात को विसर्जन के दौरान महिला के साथ कुछ लोगों का विवाद हुआ था. आरोप है कि इसी दौरान टीएमसीपी नेता सहित पांच लोगों ने उसके साथ छेड़खानी की. वहीं, लालटू के परिजनों का कहना है कि महिला के साथ विवाद की सूचना मिलने पर लालटू वहां पहुंचा और मामले को सुलझाया. उसे साजिश के तहत फंसाया जा रहा है. इधर, बनगांव सांगठनिक जिला भाजपा के नेता देवदास मंडल ने कहा है कि तृणमूल सरकार में महिलाएं सुरक्षित नहीं है. तृणमूल का कल्चर ही ऐसा हो गया है. इस सफाई देते हुए बनगांव सांगठनिक जिला तृणमूल कांग्रेस के उपाध्यक्ष सौमेन सुतार ने कहा कि आरोपियों से पार्टी का कोई लेना-देना नहीं है. लालटू का टीएमसीपी से कोई संबंध नही है. पुलिस कानून के अनुरूप कार्रवाई करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version