खड़गपुर. झाड़ग्राम के गोपीबल्लभपुर थाना के झांटीयारा इलाके में पुलिस ने अभियान चलाकर तीन अवैध आलू लदे पिकअप को जब्त कर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. झांटीयारा गांव बंगाल-ओडिशा के बॉर्डर पर मौजूद है. पुलिस को मुखबिर से गुप्त जानकारी मिली थी कि पुलिस को गुमराह करके ग्रामीण इलाके से अवैध आलू लदे पिकअप ओडिशा जाने वाले हैं. जानकारी मिलने के बाद पुलिस हरकत में आयी और इलाके में अभियान चला कर तीनों पिकअप को रोका. वैध कागजात नहीं होने के कारण पुलिस ने तीनों पिकअप को जब्त कर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. पिकअप में 1100 आलू के बोरे भी जब्त किये गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है