सागरद्वीप. रविवार से सोमवार के बीच गंगासागर मेले में कुल तीन तीर्थ यात्रियों की मौत हो गयी. इनकी पहचान उत्तर प्रदेश निवासी अवधेश तिवारी (59) व राजेश्वर एवं हरियाणा निवासी देव (59) के रूप में हुई है. अवधेश की मौत रविवार को हुई है, जबकि अन्य दो की मौत सोमवार को. वहीं, मेला परिसर में बीमार पड़े तीन तीर्थयात्रियों को सोमवार को एयरलिफ्ट कर कोलकाता के अस्पताल में भर्ती कराया गया. इनकी पहचान उत्तर प्रदेश निवासी राजकुमार पांडे (20), बिहार के देवीलाल यादव (75) और मध्यप्रदेश निवासी संतोष पांडे (50) के रूप में हुई है. बता दें कि रविवार को दो तीर्थयात्रियों को एयरलिफ्ट किया गया था.
पॉकेटमारी की 46 घटनाएं, 42 गिरफ्तार
गंगासागर मेला परिसर में अब तक पॉकेटमारी की कुल 46 घटनाएं सामने आयी हैं. 40 मामलों में रिकवरी हुई है. कुल 42 आरोपी गिरफ्तार किये गये हैं. रविवार को 22 सोमवार को 24 घटनाएं हुईं.853 श्रद्धालु हुए गुम, 803 मिले
मेले में उमड़ी भीड़ में कई लोग अपने परिजन से बिछड़ गये. कइयों को प्रशासन व एनजीओ की मदद से खोज लिया गया. अब तक कुल 853 लोग गुम हुए, जिनमें से 803 को खोज लिया गया. अन्य की तलाश में प्रशासन जुटा हुआ है.
बनाये गये 16 बफर जोन
कोलकाता के बाबूघाट से गंगासागर मेले तक तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए कुल 16 बफर जोन बनाये गये हैं. यह मूल रूप से जेट्टी घाटों पर भीड़ नियंत्रण करने के लिए बनाये गये हैं. साथ ही 24 घंटे फेरी सेवा सुचारु रखने के लिए सारी व्यवस्थाएं की गयी हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है