बांसबेड़िया में सड़क हादसा, तीन सफाईकर्मी हुए जख्मी
चेयरमैन आदित्य नियोगी ने बताया कि तीनों कर्मचारी सुबह अपनी ड्यूटी के लिए निकले थे.
हुगली. बांसबेड़िया नगरपालिका के शिवपुर मोड़ के पास नये साल की पहली सुबह एक सड़क दुर्घटना में तीन सफाईकर्मी घायल हो गये. इस घटना से इलाके में तनाव देखा गया. सूचना मिलने पर स्थानीय पार्षद पायल बनर्जी मौके पर पहुंचीं और घायलों को अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था की. चेयरमैन आदित्य नियोगी ने बताया कि तीनों कर्मचारी सुबह अपनी ड्यूटी के लिए निकले थे. इसी दौरान त्रिवेणी की ओर से आ रही एक अनियंत्रित वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी. चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया. इस दुर्घटना में मोहम्मद कादिर गंभीर रूप से घायल हो गये. उन्हें चुंचुड़ा इमामबाड़ा अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद कोलकाता रेफर कर दिया गया. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय विधायक तपन दासगुप्ता और चेयरमैन आदित्य नियोगी अस्पताल पहुंचे.
और घायलों का हालचाल लिया. वाइस चेयरपर्सन शिल्पी चटर्जी ने बयान दिया कि नगरपालिका की ओर से घायलों को हर संभव मदद प्रदान की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है