बर्दवान से आ रहे अवैध बालू लदे तीन ट्रक जब्त, चार गिरफ्तार
पुलिस ने अवैध बालू से लदी तीन ट्रकों को रविवार रात पांडुआ के जीटी रोड स्थित तीन्ना षष्ठीतला इलाके में पकड़ा.
गिरफ्तार आरोपियों में से दो बर्दवान के गलसी व दो शक्तिगढ़ क्षेत्र के निवासी
प्रतिनिधि, हुगली
पुलिस ने अवैध बालू से लदी तीन ट्रकों को रविवार रात पांडुआ के जीटी रोड स्थित तीन्ना षष्ठीतला इलाके में पकड़ा. ये ट्रक बर्दवान से मगरा की ओर जा रहे थे. वाहनों में मौजूद चार युवक बालू से जुड़े आवश्यक दस्तावेज दिखाने में असफल रहे, जिसके बाद पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर लिया. यह जानकारी डीसीपी (क्राइम) अभिजीत सिन्हा महापात्र ने दी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार युवकों की पहचान बर्दवान के गलसी क्षेत्र के निवासी शेख कालाम हुसैन व शेख लालचंद एवं शक्तिगढ़ निवासी शेख जुएल और शेख बप्पा के रूप में हुई. चारों आरोपियों को सोमवार को चुंचुड़ा अदालत में पेश किया गया, जहां जज ने सभी को न्यायिक हिरासत में भेजने का निर्देश दिया. पुलिस ने तीनों ट्रकों को जब्त कर लिया है. एक लॉरी का चालक फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है