बसों में बैग से रुपये उड़ाने वालीं तीन महिलाएं अरेस्ट
पकड़ी गयीं महिलाओं के नाम भारती, मनीषा और सीमा बताये गये हैं.
कोलकाता. दुर्गापूजा के दौरान बसों में यात्रियों को टार्गेट कर उनके बैग या जेब से रुपये, मोबाइल फोन समेत अन्य कीमती सामान गायब करनेवाले गिरोह की तीन महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़ी गयीं महिलाओं के नाम भारती, मनीषा और सीमा बताये गये हैं. मंगलवार को सभी को बैंकशाल कोर्ट में पेश करने पर तीनों को चार अक्तूबर तक पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया गया. पुलिस सूत्र बताते हैं कि फेस्टिव सीजन शुरू होने के साथ ही लोग खरीदारी के लिए घरों से बाहर निकलते हैं. इसी का फायदा उठाकर बसों में सफर करनेवाले लोगों को यह महिला गिरोह टार्गेट करता था. हाल ही में बहूबाजार थाने में एक पीड़ित ने इसकी शिकायत दर्ज करायी थी. शिकायत में उसने बताया कि वह बस से बीबी गांगुली स्ट्रीट से जा रहा था. अचानक उसे पता चला कि खरीदारी के लिए उसके बैग में मौजूद 1.28 लाख रुपये गायब हो गये हैं. इस जानकारी के बाद उसने बहूबाजार थाने में शिकायत दर्ज करायी. शिकायत दर्ज होते ही बहूबाजार थाने की पुलिस के साथ लालबाजार के वाॅच सेक्शन की टीम ने स्थानीय इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद तस्वीरों की तलाश शुरू कर दी. इस दौरान तीन महिलाओं की संदिग्ध गतिविधियों को देखकर उन्हें संदेह हुआ. इस दौरान कोई सटीक जवाब नहीं देने पर तीनों महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया गया. तीनों से पूछताछ कर रुपये बरामद करने की कोशिश की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है