तीन महिलाओं की हाथी के हमले में मौत
लकड़ी चुनने गयीं तीन महिलाओं की हाथी के हमले में मौत हो गयी. एक महिला गंभीर रूप से घायल हुई है.
कोलकाता. लकड़ी चुनने गयीं तीन महिलाओं की हाथी के हमले में मौत हो गयी. एक महिला गंभीर रूप से घायल हुई है. गुरुवार की शाम अलीपुरदुआर के जालदापाड़ा राष्ट्रीय उद्यान के चिलापाता रेंज इलाके में यह घटना हुई. मृतका का नाम रेखा बर्मन, चांदमणि ओंराव व सुखमनि लोहार बताया गया है. सभी दक्षिण मेंदाबाड़ी इलाके की वाशिंदा थीं. शाम को चार महिलाएं उद्यान के चिलापाता रेंज इलाके में लकड़ी चुनने गयी थी. अचानक हाथी ने उन पर हमला कर दिया. घटनास्थल पर तीन महिलाओं की मौत हो गयी. एक महिला किसी तरह वहां से भागने में सफल रहीं. घायल अवस्था में उसे जिला सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है