महाकुंभ जा रहीं पुरुलिया की तीन महिलाओं की सड़क हादसे में मौत
पुरुलिया जिले से महाकुंभ के लिए निकलीं तीन महिलाओं की प्रयागराज से कुछ पहले भगवती क्षेत्र में सड़क पार करते समय बेकाबू ट्रक से कुचल कर मौत हो गयी.
टामना के गोपालडी गांव से बस से महाकुंभ स्नान के लिए जा रही थीं
प्रयागराज से पहले सड़क के किनारे खड़ी थी बस, सड़क पार करते समय तीनों महिलाओं को ट्रक ने रौंदा
प्रतिनिधि, पुरुलियापुरुलिया जिले से महाकुंभ के लिए निकलीं तीन महिलाओं की प्रयागराज से कुछ पहले भगवती क्षेत्र में सड़क पार करते समय बेकाबू ट्रक से कुचल कर मौत हो गयी. इसकी खबर मिलते ही जिले के टामना थाना क्षेत्र के उनके गोपालडी गांव में शोक की लहर छा गयी. मृत महिला भक्तों के नाम जगोरी महतो(45), अल्पना महतो(44) व कुंती महतो(65) बताये गये हैं.
मिली जानकारी के मुताबिक परिवार के अन्य सदस्यों के साथ ये महिलाएं निजी बस से रविवार शाम ही महाकुंभ के लिए निकली थीं. मंगलवार सुबह उनके परिजनों को खबर मिली कि प्रयागराज से कुछ किलोमीटर पहले भगवती क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में तीनों महिलाओं की मौत हो गयी.गोपालडी गांव के परिजनों ने बताया कि उनकी पिछले दिनों ही महिलाओं से बात हुई थी. ये लोग भी अपनी बस के साथ अन्य सैकड़ों लोगों की तरह सड़क जाम में फंसे हुए थे. सुबह पता चला कि उनकी बस सड़क के किनारे खड़ी थी, तभी भोर में उससे उतर कर तीनों महिलाएं सड़क पार कर रही थीं, तभी तेज रफ्तार ट्रक उन्हें कुचलते हुए आगे निकल गया. हादसे की सूचना पाते ही लोकल पुलिस वहां पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से बुरी तरह जख्मी तीनों महिलाओं को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले गयी, जहां डॉक्टरों ने तीनों महिलाओं को मृत करार दिया. घटना की खबर मिलते ही पुरुलिया जिले के टामना थाना क्षेत्र के गोपालडी गांव में शोक छा गया. पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिजीत बनर्जी ने बताया कि महाकुंभ जाते समय पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले के टामना थाना क्षेत्र के गोपालडी गांव की तीन महिलाओं की हादसे में मौत होने की सूचना मिली है. पुलिस प्रशासन से संपर्क व समन्वय के जरिये शवों को पुरुलिया लाने की व्यवस्था की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है