29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिट्टी धंसने से दबकर तीन श्रमिकों की मौत, एक गंभीर

पश्चिम बर्दवान के सालानपुर थाना क्षेत्र के डालमिया इलाके में मंगलवार को जल जीवन मिशन के तहत जन स्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग (पीएचइडी) के पाइपलाइन बिछाने के कार्य के दौरान बड़ा हादसा हो गया.

सालानपुर में जल जीवन मिशन के तहत पाइपलाइन बिछाने का काम करते समय हुआ बड़ा हादसा

आसनसोल. पश्चिम बर्दवान के सालानपुर थाना क्षेत्र के डालमिया इलाके में मंगलवार को जल जीवन मिशन के तहत जन स्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग (पीएचइडी) के पाइपलाइन बिछाने के कार्य के दौरान बड़ा हादसा हो गया. घटना में तीन श्रमिकों की मौत हो गयी और एक गंभीर रूप से घायल है. घायल शख्स का इलाज आसनसोल जिला अस्पताल में चल रहा है.

घायल श्रमिक सासुल शेख और मारे गये दो श्रमिक रज्जाक शेख (23) व रोहित शेख (19) झारखंड के साहिबगंज जिले के बरहरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत थोपग्राम के निवासी बताये गये हैं. एक और मृतक नीतीश पासवान कुल्टी थाना क्षेत्र के चिनाकुड़ी शास्त्रीनगर इलाके का निवासी था. यह सभी श्रमिक जमीन की सतह से 10 फीट नीचे पाइपलाइन में जैक पुशिंग का कार्य कर रहे थे. तभी अचानक सतह पर जमा की गयी मिट्टी धंस गयी. पूरी मिट्टी श्रमिकों के ऊपर आ गिरी. सभी दब गये. सूचना मिलते ही तुरंत श्रमिकों को बाहर निकालने के लिए फावड़ा से मिट्टी हटाने का कार्य चालू हुआ. बाद में मशीन लाकर मिट्टी हटाकर चारों श्रमिकों को बाहर निकाला गया और जिला अस्पताल पहुंचाया गया. जिसमें तीन श्रमिकों को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.

पुलिस मामले की जांच में जुटी है. आसनसोल सदर के महकमा शासक विश्वजीत भट्टाचार्य और स्थानीय बीडीओ रुषाली क्लेर ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. श्री भट्टाचार्य ने कहा कि घटना दुःखद है. मृतकों के परिजनों से संपर्क किया गया है.

कैसे हुआ हादसा: जल जीवन मिशन के तहत पीएचइडी के पाइपलाइन बिछाने का कार्य लगभग हर इलाके में चल रहा है. सालानपुर प्रखंड के डालमिया इलाके में भी पिछले कुछ दिनों से कार्य चल रहा है. यहां कार्य कर रहे श्रमिकों का एक साथी अब्दुल शेख ने बताया कि वे लोग मालदा के निवासी व ठेकेदार मोहम्मद अमरुल के अधीन यहां कार्य कर रहे हैं. जहां घटना हुई, वहां पाइप को सड़क पार कराने के लिए जैक पुशिंग (सड़क को बिना काटे अंदर से पाइप ले जाना) का काम चल रहा था. दस फीट जमीन खोदकर मिट्टी हटाकर वहां काम चल रहा था. नीचे पानी भर जा रहा था. पानी निकालकर काम करना पड़ रहा था. वहां बलुई मिट्टी थी. अचानक सतह पर जमा की गयी मिट्टी धंस गयी और यह हादसा हुआ. आसनसोल साउथ थाना में मामला दर्ज हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें