नदिया : बाइक व लॉरी की टक्कर में तीन युवकों की हो गयी मौत
नदिया जिले के चाकदह में गुरुवार रात को बाइक और लॉरी के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर में तीन युवकों की मौत हो गयी.
कल्याणी. नदिया जिले के चाकदह में गुरुवार रात को बाइक और लॉरी के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर में तीन युवकों की मौत हो गयी. मृतकों की पहचान वसीम मंडल (24), जनक शेख (18) और शेख शरीफुल (20) के रूप में हुई है. तीनों हरिणघाटा के बिरुही पंचपोटा इलाके के निवासी थे. जानकारी के अनुसार, गुरुवार शाम को तीनों युवक एक समारोह में शामिल होने के लिए शिमुराली मोल्लापाड़ा आये थे. आधी रात को करीब 12.30 बजे बाइक से घर लौट रहे थे. इसी दौरान चाकदह में जतरापुर मोड़ के पास 12 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर उनकी बाइक और लॉरी के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गयी. बाइक सवार वसीम और जनक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि एक अन्य युवक शरीफुल गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से उसे कल्याणी स्थित जेएनएम अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान शुक्रवार सुबह उसकी भी मौत हो गयी.
पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है