बिस्तर पर बेहोशी की हालत में मिले तीन युवक, एक की मौत
पुलिस को इसकी सूचना शनिवार की सुबह करीब 8.20 बजे मिली.
कोलकाता. नारकेलडांगा थाना क्षेत्र के बेलियाघाटा रोड स्थित दो मंजिली इमारत के निचले तल पर स्थित एक कमरे के बिस्तर पर बेहोशी की हालत में तीन युवक मिले. पुलिस को इसकी सूचना शनिवार की सुबह करीब 8.20 बजे मिली. पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और तीनों को एनआरएस मेडिकल कॉलेज व अस्पताल ले जाया गया, जहां कुंदन कुमार (25) नामक युवक को मृत करार दिया गया, जबकि धीरेंद्र राय (28) और किशोर राय (40) अस्पताल में चिकित्साधीन हैं. कुंदन मूल रूप से बिहार के सिवान जिले के राजपुर गांव का रहने वाला था. फिलहाल वह अन्य दो युवकों के साथ बेलियाघाटा रोड स्थित उक्त इमारत में रह रहा था. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट मिलने के बाद कुंदन की मौत के सही कारणों का पता चल पायेगा. घटनास्थल से कोई नोट नहीं मिला है. पुलिस की छानबीन जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है