संवाददाता, कोलकाता.
पूर्व रेलवे के सियालदह डिविजन में प्रधान मुख्य वाणिज्यिक प्रबंधक डॉ उदय शंकर झा के नेतृत्व में सियालदह-सोनारपुर शाखा में एक विशेष टिकट जांच अभियान चलाया गया. इस मौके पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्यिक प्रबंधक पवन कुमार भी शामिल थे.
इस अभियान का उद्देश्य यात्रियों के बीच टिकट खरीदने और रेलवे के नियमों का पालन करने के महत्व को बढ़ावा देना था और बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों को चेतावनी भी देना था. इस अभियान के दौरान 687 बिना टिकट यात्रियों को पकड़ा गया और इनसे 1,85,950 रुपये जुर्माना वसूला गया. बिना बुक किये गये सामान के 131 मामले पकड़े गये और 27,250 रुपये जुर्माना लिया गया. इस अभियान के तहत कुल 818 मामले दर्ज किये गये और कुल मिलाकर 2,13,200 रुपये का जुर्माना वसूला गया. डॉ झा ने यात्रियों से अपील की है कि वे वैध टिकट लेकर ही यात्रा करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है