बाघ ने किशोर पर कर दिया हमला, बाल-बाल बची जान
जनबहुल इलाके में घुस आए बाघ ने गुरुवार की रात एक किशोर पर हमला किया, लेकिन किशोर बाल-बाल बच गया.
मैपीठ कोस्टल थाना इलाके के गुड़गुड़िया गांव की घटना
संवाददाता, कुलतली
जनबहुल इलाके में घुस आए बाघ ने गुरुवार की रात एक किशोर पर हमला किया, लेकिन किशोर बाल-बाल बच गया. मैपीठ कोस्टल थाना इलाके के गुड़गुड़िया गांव की घटना है. रात में खाना खाने के बाद मोबाइल लेकर किशोर राहुल हालदार रास्ते पर टहल रहा था. उसके पीछे ही बाघ छिप कर बैठा हुआ था. नकुल मोड़ के पास अचानक बाघ वहां पहुंचा व किशोर पर हमला कर दिया. किशोर के शोर मचाने पर बाघ जंगल की तरफ भाग निकला. शोर सुन कर आसपास के लोग वहां पहुंचे. रात में ही घायल किशोर को चिकित्सा के लिए जयनगर कुलतली ग्रामीण अस्पताल में ले जाया गया. फिलहाल अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है.
ठंड के कारण वह मोटा स्वेटर पहने हुए था. बाघ के नाखून से ज्यादा नुकसान नहीं पहुंच पाया. सूचना मिलते ही वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. मैपीठ कोस्टल थाना के गुड़गुड़िया गांव में बुधवार की रात को सड़क से गुजर रहे दो युवकों ने देखा था. उनके शोर मचाने पर लोग वहां पहुंचे, तो बाघ भाग गया था. रात भर लोगों ने मशाल जला कर पहरा दिया था. फिर से बाघ के आने की खबर से लोग आतंकित हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है