सुंदरवन : मछुआरे को जंगल में खींच ले गया बाघ
दक्षिण 24 परगना के सुंदरवन में मछली व केकड़ा पकड़ने के दौरान एक मछुआरे पर बाघ ने हमला कर दिया.
संवाददाता, कोलकाता
दक्षिण 24 परगना के सुंदरवन में मछली व केकड़ा पकड़ने के दौरान एक मछुआरे पर बाघ ने हमला कर दिया. मछुआरे को खींचकर घने जंगल में भी ले गया. घटना शनिवार शाम को हेरोभांगा जंगल के पास हुई.
लापता मछुआरे का नाम श्रीपद मिस्त्री है. घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग के कर्मी मछुआरे की तलाश में जुटे हैं. बताया जा रहा है कि शनिवार को झड़खाली चार नंबर इलाके का निवासी श्रीपद अपने दो साथियों के साथ नाव लेकर हेरोभांगा जंगल के पास नदी में मछली व केकड़ा पकड़ने निकला था.
मछली पकड़ने के दौरान अचानक एक बाघ ने श्रीपद पर हमला कर दिया. उसके साथियों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन बाघ तबतक श्रीपद को खींचकर घने जंगल में ले गया. श्रीपद को बचाने के क्रम में उसके दोनों साथी भी घायल हुए. वे वापस लौटे और घटना की जानकारी पुलिस व वन विभाग को दी गयी. श्रीपद के दोनों साथियों का प्राथमिक इलाज बासंती अस्पताल में कराया गया. घटना को लेकर लापता मछुआरे के परिजन चिंतित हैं. रविवार की शाम तक श्रीपद का पता नहीं चल पाया था.
सुंदरवन में ही हुए अन्य एक घटना में बाघ के हमले से एक और मछुआरा भी घायल हुआ है. घटना गत शनिवार को ही चामटा जंगल में हुई. घायल मछुआरे का नाम कालीपद मंडल है. बाघ के हमले के दौरान उसके साथियों की तत्परता का कारण बाघ वापस जंगल में खदेड़ दिया गया. मंडल का कैनिंग अस्पताल में चिकित्साधीन है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है