सुंदरबन : वन विभाग के कर्मचारी पर हमला करने वाला बाघ पकड़ा गया

दक्षिण 24 परगना के सुंदरबन के मैपीठ इलाके में वन विभाग के कर्मचारी गणेश श्यामल पर हमला करने वाला बाघ आखिरकार मंगलवार को तड़के पकड़ लिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 12, 2025 1:19 AM

संवाददाता, कोलकाता

दक्षिण 24 परगना के सुंदरबन के मैपीठ इलाके में वन विभाग के कर्मचारी गणेश श्यामल पर हमला करने वाला बाघ आखिरकार मंगलवार को तड़के पकड़ लिया गया. वन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. वन विभाग की डिविजनल फॉरेस्ट ऑफिसर (डीएफओ) निशा गोस्वामी ने बताया कि इस नर बाघ को मंगलवार तड़के लगभग 3.20 बजे एक पिंजरे के दरवाजे पर चारा रख कर फंसाया गया. उसे घने वन में छोड़ दिया जायेगा. यह बाघ तीन दिन पहले सुंदरबन टाइगर रिजर्व के अजमलमाड़ी जंगल से मैपीठ इलाके के नगेनबाद गांव में घुस आया था.

सोमवार की सुबह जब बाघ को पकड़ने की कोशिश की जा रही थी, तभी उसने वन विभाग के एक कर्मचारी पर हमला कर दिया. कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया. गोस्वामी ने कहा कि घायल कर्मचारी गणेश श्यामल, बाघ की गतिविधियों पर नजर रखने वाली एक टीम का हिस्सा था. घायल कर्मचारी के शरीर पर कई गहरे जख्म आये हैं और फिलहाल कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल में उसका इलाज जारी है. अधिकारी ने बताया कि बाघ अचानक जंगल से निकल कर खेत में आया और वनकर्मी पर झपट पड़ा. वन विभाग के अन्य साथियों ने डंडों से हमला कर किसी तरह उसे भगाया.

घायल वनकर्मी की हालत अब स्थिर है.

बाघ को क्या बेहोश कर पकड़ा गया था, इस सवाल पर गोस्वामी ने कहा : नहीं, यह हमारा आखिरी विकल्प होता है. हमने इलाके को घेर कर एक पिंजरा लगाया था, जिसमें चारा रख कर बाघ को फंसाया गया. बाघ की पहले पशु चिकित्सकों द्वारा जांच की जायेगी और फिर सुंदरबन टाइगर रिजर्व के सघन जंगल में छोड़ दिया जायेगा. प्रारंभिक जांच में बाघ पूरी तरह स्वस्थ पाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version