छठ पूजा : हावड़ा स्टेशन पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम, चौबीसों घंटे खुले रहेंगे काउंटर

छठ पूजा के दौरान लाखों की संख्या में लोग अपने गृह नगर बिहार और उत्तर प्रदेश की तरफ जाने के लिए ट्रेनों पर निर्भर रहते हैं

By Prabhat Khabar News Desk | November 2, 2024 2:09 AM
an image

रेलवे ने 58 स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की

संवाददाता, कोलकाता

छठ पूजा के दौरान लाखों की संख्या में लोग अपने गृह नगर बिहार और उत्तर प्रदेश की तरफ जाने के लिए ट्रेनों पर निर्भर रहते हैं. इसे देखते हुए रेलवे 7,296 विशेष ट्रेने चला रहा है, जबकि पिछले साल 4,500 विशेष ट्रेनें चलायी गयी थीं. 31 अक्तूबर को रेलवे ने 150 से अधिक विशेष ट्रेनें चलायीं. वहीं, एक नवंबर को 158 विशेष ट्रेनें रवाना हुईं. स्टेशनों पर सुरक्षा के व्यापक प्रबंधक किये गये हैं. हावड़ा, कोलकाता और आसनसोल जैसे बड़े स्टेशनों की सीसीटीवी से निगरानी हो रही है.

हावड़ा, कोलकाता, सियालदह, आसनसोल और बर्दवान से बिहार-यूपी आने-जाने वालों के लिए पूर्व रेलवे ने अबतक कुल 58 फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है. साथ ही अन्य क्षेत्रीय रेलों द्वारा चलायी गयी 40 विशेष ट्रेनें भी पूर्व रेलवे के स्टेशनों से प्रारंभ हो रही हैं. इसके अलावा, 42 अन्य विशेष ट्रेनें भी पूर्व रेलवे नेटवर्क से गुजर रही हैं. त्यौहारों के मौसम में यात्रियों की आवाजाही को सुविधाजनक बनाने के लिए ये सभी विशेष ट्रेनें कुल 972 फेरे लगायेंगी. यात्री अपनी ट्रेनों में आसानी से पहुंच सकें, इसके लिए सभी महत्वपूर्ण स्टेशनों पर होल्डिंग एरिया बनाया गया है. हावड़ा स्टेशन पर सभी अनारक्षित टिकट काउंटर चौबीसों घंटे संचालित किये जा रहे हैं. काउंटरों पर अलग-अलग शिफ्ट में रेलकर्मियों को तैनात किया गया है. हावड़ा स्टेशन के पीआरएस कार्यालय में अतिरिक्त दो यूटीएस काउंटर भी संचालित हो रहे हैं. आसनसोल स्टेशन पर कुल 16 टिकट खिड़कियों के साथ सात एटीवीएम चल रहीं हैं. दो नवंबर से आसनसोल में भी दो अतिरिक्त बुकिंग काउंटर खोले जाने की सूचना है. हावड़ा, बर्दवान, सियालदह, कोलकाता, बोलपुर, रामपुरहाट, आसनसोल, जसीडीह, मालदा और जमालपुर स्टेशनों पर सुरक्षा के कड़े इंताम हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version