टीटागढ़ : चार दिनों से लापता किशोर का शव बरामद, हत्या की आशंका, एक गिरफ्तार

शनिवार शाम से था लापता

By Prabhat Khabar News Desk | January 22, 2025 11:07 PM

शनिवार शाम से था लापता

टीटागढ़. खड़दह नगरपालिका के दो नंबर वार्ड स्थित टीटागढ़ भगाड़ की झाड़ी से बुधवार को चार दिनों से लापता एक किशोर का शव बरामद किया गया. लोगों ने हत्या की आशंका जतायी है. इस मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. उसका नाम विनोद राय है. पुलिस के मुताबिक, मृत किशोर का नाम अभय दास उर्फ गोलू (10) है. वह रहड़ा थाना इलाके के बंदीपुर पंचायत के लाल इटखोला के अरविंद नगर में रहता था. बुधवार को टीटागढ़ भगाड़ में मिट्टी की खुदाई के काम के दौरान ही झाड़ी से एक किशोर का शव मिला. सूचना मिलते ही रहड़ा थाने की पुलिस वहां पहुंची. शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

मृत किशोर की मां मां पूनम दास पेशे से फुचका विक्रेता हैं. उनका कहना है कि गत शनिवार शाम को उनका बेटा खेल रहा था और फिर बाद में अचानक वह लापता हो गया. खोजबीन करने पर भी नहीं मिलने पर अंत में परिजनों ने खड़दह थाने में शिकायत दर्ज करायी.

इधर, बुधवार सुबह घर से दूर टीटागढ़ भगाड़ की झाड़ी से उसका शव पाया गया. उसके गर्दन सहित शरीर के कई हिस्सों पर चोट के निशान हैं. इलाके के लोगों ने आशंका जतायी है कि किशोर की हत्या कर उसे वहां फेंका गया है.

दूसरी ओर, बंदीपुर पंचायत के उप प्रधान प्रसेनजीत साहा ने मृत किशोर की मां की भूमिका पर भी सवाल उठाया है. रहड़ा थाने की पुलिस ने विनोद राय नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. उससे पूछताछ की जा रही है.

रास्ते से हटाने के लिए की बच्चे की हत्या

इधर, गिरफ्तार विनोद राय से पूछताछ की जा रही है. प्राथमिक जांच में पता चला है कि 10 वर्षीय बच्चे ने अपनी मां के साथ विनोद को आपत्तिजनक स्थिति में देखा था. जिस कारण ही उसे रास्ते से हटाने के लिए हत्या कर दी गयी. अभय दास उर्फ गोलू की मां के प्रेमी ने किशोर को गलत समझा बुझाकर उसे पानीहाटी रासमणि मोड़ स्थित गोशाला माठ में ले गया था. वहां ब्लेड से वार कर उसकी हत्या की. इसके बाद उसके शव को भगाड़ में फेंक दिया था. इधर, इस घटना में मृत किशोर की मां भी पूरी तरह लिप्त है या नहीं, इसकी जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version