बैरकपुर. उत्तर 24 परगना के बैरकपुर के सांसद पार्थ भौमिक और बैरकपुर के विधायक राज चक्रवर्ती ने गुरुवार को टीटागढ़ के विधायक कार्यालय में टीटागढ़ के चेयरमैन, वाइस चेयरमैन और पार्षदों के साथ बंद कमरे में बैठक की. हालांकि बंद कमरे में हुई इस मुलाकात का मकसद क्या था, इस बारे में कोई भी साफ तौर पर बोलने को तैयार नहीं हुआ. सूत्रों के मुताबिक, पिछले दिनों टीटागढ़ नगरपालिका की बोर्ड बैठक में माहौल गरमा गया था,जिससे पार्षदों में मतभेद हो गया था. आख़िर में बैठक शांतिपूर्वक ख़त्म हो गयी. सांसद पार्थ भौमिक 20 मिनट बाद ही बैठक छोड़कर चले गये. लेकिन उन्होंने पत्रकारों से कुछ नहीं कहा. बैठक में पूर्व चेयरमैन प्रशांत चौधरी, पार्षद सोनू साव, ओमप्रकाश साव और विकास सिंह समेत छह पार्षद उपस्थित नहीं हुए.
बैठक के बाद विधायक राज चक्रवर्ती ने कहा कि बैठक में पार्षदों के कामकाज को लेकर चर्चा की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है