कीर्ति व डोला को संसदीय समितियों का अध्यक्ष नामित कर सकती है तृणमूल

तृणमूल कांग्रेस रसायन और उर्वरक विभाग से संबंधित संसद की स्थायी समिति की अध्यक्षता के लिए अपने सांसद कीर्ति आजाद को नामित कर सकती है, जबकि राज्यसभा सदस्य डोला सेन को वाणिज्य संबंधी समिति के प्रमुख के रूप में नामित किये जाने की संभावना है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 27, 2024 1:38 AM

एजेंसियां, कोलकाता/नयी दिल्ली

तृणमूल कांग्रेस रसायन और उर्वरक विभाग से संबंधित संसद की स्थायी समिति की अध्यक्षता के लिए अपने सांसद कीर्ति आजाद को नामित कर सकती है, जबकि राज्यसभा सदस्य डोला सेन को वाणिज्य संबंधी समिति के प्रमुख के रूप में नामित किये जाने की संभावना है. पार्टी सूत्रों ने गुरुवार को यह जानकारी दी. हालांकि, पार्टी सूत्रों ने यह भी कहा कि उन्हें बुधवार शाम तक इस मुद्दे पर सरकार की ओर से कोई संदेश नहीं मिला था. संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजीजू ने बुधवार को तृणमूल कांग्रेस का नाम लिए बगैर कहा था कि जिस पार्टी के नेता समितियों के गठन में विलंब का आरोप लगा रहे हैं, उसने अपने सांसदों के नाम नहीं दिये.

तृणमूल सूत्रों ने कहा कि सरकार की ओर से समितियों के लिए नेताओं के नाम मांगने के लिए बुधवार शाम तक कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी गयी है और यह भी नहीं बताया गया कि पार्टी को कितनी समितियां आवंटित की गयी हैं. सूत्र के मुताबिक, तृणमूल के एक वरिष्ठ नेता गुरुवार को संसदीय कार्य मंत्री के पास पहुंचे, जिसके बाद मंत्री ने उन्हें उन समितियों के बारे में जानकारी दी, जिनकी अध्यक्षता तृणमूल करेगी. तृणमूल के लोकसभा में 29 और राज्यसभा में 12 सांसद हैं. पार्टी को राज्यसभा के तहत आने वाली वाणिज्य संबंधी स्थायी समिति की अध्यक्षता करनी है. उसे लोकसभा के अंतर्गत आने वाली रसायन और उर्वरक संबंधी समिति की अध्यक्षता दी गयी है. सत्तारूढ़ दल से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि तृणमूल सांसद कीर्ति आजाद को रसायन और उर्वरक संबंधी समिति की अध्यक्षता के लिए और डोला सेन को वाणिज्य संबंधी समिति के प्रमुख के रूप में नामित किये जाने की संभावना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version