Loading election data...

पश्चिम बंगाल में 4 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए तृणमूल कांग्रेस ने उतारे अपने उम्मीदवार

तृणमूल कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल की 4 विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. कृष्णा कल्याणी को रायगंज से मैदान में उतारा है.

By Mithilesh Jha | June 14, 2024 10:48 AM
an image

पश्चिम बंगाल की 4 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. तृणमूल कांग्रेस की ओर से रायगंज, रानाघाट-दक्षिण, मानिकतला और बागदा विधानसभा उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा शुक्रवार (14 जून) को सुबह में की.

तृणमूल कांग्रेस ने कृष्णा कल्याणी को रायगंज से दिया टिकट

तृणमूल कांग्रेस ने रायगंज विधानसभा सीट पर कृष्णा कल्याणी को अपना उम्मीदवार बनाया है. रानाघाट-दक्षिण सीट पर मुकुट मणि अधिकारी, मानिकतला से सुप्ति पांडेय और बागदा से मधुपर्णा ठाकुर को टिकट दिया गया है. इन 4 विधानसभा सीटों पर 10 जुलाई को उपचुनाव होना है. चुनाव आयोग ने पिछले दिनों उपचुनाव की घोषणा की थी.

तृणमूल ने इस्तीफा देने वाले 2 विधायकों को फिर दिया टिकट

पश्चिम बंगाल में 3 विधायकों के इस्तीफा और एक की मृत्यु की वजह से 4 सीटें खाली हैं. इन सभी सीटों पर 10 जुलाई को मतदान कराया जाएगा. कृष्णा कल्याणी ने रायगंज विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. अब तृणमूल कांग्रेस ने एक बार फिर उन्हीं को रायगंज विधानसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है.

साधन पांडेय के निधन की वजह से रिक्त हुई मानिकतला सीट

अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित 2 विधानसभा रानाघाट दक्षिण और बागदा की सीटें वहां के विधायकों के इस्तीफा देने की वजह से रिक्त हुई थी. रानाघाट दक्षिण (एससी) के विधायक डॉ मुकुट मणि अधिकारी और बागदा (एससी) के विश्वजीत दास ने इस्तीफा दे दिया था. वहीं, मानिकतला के विधायक साधन पांडेय के निधन की वजह से एक सीट रिक्त हुई थी.

मानिकतला और बागदा में बदले गए तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार

तृणमूल कांग्रेस ने रायगंज और रानाघाट-दक्षिण (एससी) विधानसभा सीटों पर उपचुनाव में उन्हीं 2 उम्मीदवारों को उतारा है, जिन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. रायगंज से कृष्णा कल्याणी उपचुनाव लड़ेंगे, जबकि रानाघाट-दक्षिण (एससी) से मुकुट मणि अधिकारी उपचुनाव में ताल ठोंकेंगे. मानिकतला और बागदा से उम्मीदवार बदले गए हैं. मानिकतला में सुप्ति पांडेय तो बागदा में मधुपर्णा ठाकुर को उतारा गया है.

7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की 10 को हुई घोषणा

बता दें कि चुनाव आयोग ने 10 जून को 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव का कार्यक्रम जारी किया था. चुनाव आयोग ने बिहार की एक, पश्चिम बंगाल की 4, तमिलनाडु, पंजाब एवं मध्यप्रदेश की एक-एक, उत्तराखंड की 2 और हिमाचल प्रदेश की 3 विधानसभा सीटों पर उपुचनाव की घोषणा की थी.

बंगाल समेत 7 राज्यों के उपचुनाव की अधिसूचना जारी

पश्चिम बंगाल समेत 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव की अधिसूचना चुनाव आयोग की ओर से शुक्रवार (14 जून) को जारी कर दी गई है. इसके साथ ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. 21 जून तक लोग उपचुनावों के लिए नामांकन दाखिल कर सकेंगे. 24 जून को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 26 जून तक उम्मीदवार नामांकन वापस ले सकेंगे. 10 जुलाई को वोटिंग होगी और 13 जुलाई को मतगणना कराई जाएगी.

इसे भी पढ़ें

मानिकतला विधानसभा सीट से सुप्ति पांडे तृणमूल प्रत्याशी!

West Bengal By-Election 2024 : चुनाव आयोग ने की घोषणा, 10 जुलाई को राज्य के चार विधानसभा क्षेत्रों में होंगे उपचुनाव

Exit mobile version