तृणमूल नेता व पुलिस प्रशासन भ्रष्टाचार में लिप्त : सुकांत
डॉ सुकांत मजूमदार ने शुक्रवार को सोशल मीडिया एक्स के माध्यम से मुख्यमंत्री पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सीएम ममता बनर्जी शासित पश्चिम बंगाल में व्यापक भ्रष्टाचार है.
कोलकाता. प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री डॉ सुकांत मजूमदार ने शुक्रवार को सोशल मीडिया एक्स के माध्यम से मुख्यमंत्री पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सीएम ममता बनर्जी शासित पश्चिम बंगाल में व्यापक भ्रष्टाचार है. राजनेता, पुलिस अधिकारी और पंचायतें सब भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. कई लोग अवैध तरीकों से पैसा कमा रहे हैं. श्री मजूमदार ने आगे कहा कि दुर्गापुर में लोहा तस्करी में संलिप्तता के आरोप में गिरफ्तार किये गये दो बदमाशों में तृणमूल कांग्रेस का स्थानीय ब्लॉक उपाध्यक्ष और उसी ब्लॉक का एक पूर्व महासचिव शामिल है. उन्होंने कहा कि एक-एक करके, तृणमूल कांग्रेस के नेताओं का नाम भ्रष्टाचार के मामलों में सामने आ रहे हैं. तृणमूल नेता रेत, कोयला, पत्थर और लोहे की तस्करी के लिए पकड़े जा रहे हैं, जिससे लोगों के सामने सच्चाई सामने आ रही है. उन्होंने कहा कि बंगाल की जनता उनकी पार्टी द्वारा पूरे राज्य में फैलाये गये भ्रष्टाचार और कुशासन को साफ करने के लिए तैयार है. सुकांत ने कहा कि ममता बनर्जी भ्रष्टाचार से नहीं लड़ रही हैं. यदि वह वास्तव में भ्रष्टाचार का समाधान ढूंढ़ना चाहती हैं, तो उन्हें भ्रष्ट मंत्रियों को निशाना बनाकर इसकी शुरुआत करनी चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है