Loading election data...

तृणमूल की राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति की बैठक होगी 25 नवंबर को

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 25 नवंबर को अपने कालीघाट स्थित अपने आवास पर तृणमूल कांग्रेस की राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति की बैठक बुलायी है

By Prabhat Khabar News Desk | November 23, 2024 1:32 AM

मुख्यमंत्री आवास में होगी बैठक, पार्टी के संगठनात्मक स्तर पर फेरबदल की हो सकती है घोषणा

संवाददाता, कोलकातामुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 25 नवंबर को अपने कालीघाट स्थित अपने आवास पर तृणमूल कांग्रेस की राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति की बैठक बुलायी है, जिसमें पार्टी संगठनात्मक बदलाव की घोषणा व संसद के आगामी शीतकालीन सत्र के लिए रणनीति और विवादास्पद वक्फ संशोधन विधेयक जैसे अन्य प्रमुख मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है. शुक्रवार को पार्टी सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव व सांसद अभिषेक बनर्जी, लोकसभा में पार्टी के नेता सुदीप बंद्योपाध्याय, पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सुब्रत बक्शी, सौगत राय, डॉ काकोली घोष दस्तीदार, कोलकाता के मेयर व मंत्री फिरहाद हकीम और अन्य वरिष्ठ नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है. राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति में मूल रूप से सदस्यों की संख्या 21 थी, लेकिन विभिन्न मामलों में केंद्रीय एजेंसियों द्वारा कई वरिष्ठ नेताओं की गिरफ्तारी और स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं का हवाला देते हुए अन्य नेताओं के इस्तीफे के बाद अब इसमें लगभग 16 सदस्य हैं. तृणमूल की राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति के एक वरिष्ठ सदस्य ने कहा कि बैठक में शीतकालीन सत्र के लिए हमारी रणनीति और अन्य संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा हो सकती है.

वहीं, पार्टी के अंदरूनी सूत्रों का मानना है कि इस बैठक के दौरान लंबित संगठनात्मक फेरबदल को अंतिम रूप देने व उसकी घोषणा करने की भी संभावना है. पार्टी में दूसरे नंबर के नेता माने जाने वाले अभिषेक बनर्जी ने विभिन्न स्तरों पर संगठनात्मक बदलावों के लिए एक प्रस्ताव प्रस्तुत किया है. बनर्जी के महानगर स्थित कार्यालय में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुब्रत बक्शी की अहम बैठक इसी सप्ताह हुई थी. पार्टी के संगठनात्मक बदलाव की सूची को लेकर दोनों शीर्ष नेताओं के बीच चर्चा हुई. दोनों की रजामंदी के बाद बदलाव की फाइनल लिस्ट तैयार की गयी, जिसके बाद लिस्ट को बक्शी द्वारा पार्टी प्रमुख व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को सौंप दी दिया गया. अंतिम फैसला तृणमूल सुप्रीमो ही लेंगी.

तृणमूल की राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति की यह बैठक पश्चिम बंगाल विधानसभा और लोकसभा दोनों के शीतकालीन सत्र की शुरुआत के साथ हो रही है. तृणमूल सूत्रों का कहना है कि बैठक में विवादास्पद वक्फ संशोधन विधेयक पर पार्टी के रुख पर भी चर्चा हो सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version