तृणमूल कांग्रेस को सिर्फ पैसे चाहिए, कौन मरता है, मतलब नहीं
भाजपा के राज्यसभा सांसद शमिक भट्टाचार्य ने कस्बा में तृणमूल पार्षद को गोली मारने की कोशिश की घटना के बारे में कहा कि अगर दूसरे का पैसा छीन लोगे, तो कोई रसगुल्ला तो नहीं फेंकेगा.
बोले शमिक भट्टाचार्य
सत्ताधारी दल में पैसे को लेकर शुरू हो गया है आपसी विवाद
प्रतिनिधि, बैरकपुर
भाजपा के राज्यसभा सांसद शमिक भट्टाचार्य ने कस्बा में तृणमूल पार्षद को गोली मारने की कोशिश की घटना के बारे में कहा कि अगर दूसरे का पैसा छीन लोगे, तो कोई रसगुल्ला तो नहीं फेंकेगा. तृणमूल में पैसे को लेकर आपसी विवाद शुरू हो गया है. तृणमूल को सिर्फ पैसा चाहिए. कौन पार्टी कार्यकर्ता मारता है, कौन मनमानी व अत्याचार करता है, इससे शीर्ष नेतृत्व को कोई मतलब नहीं. उन्होंने ये बातें रविवार को खड़दह के रहरा बाजार चौराहे पर भाजपा के सदस्यता अभियान कार्यक्रम के दौरान कहीं.शमिक ने भाटपाड़ा में तृणमूल नेता की हत्या के संदर्भ में कहा कि अपने स्वार्थ के लिए तृणमूल ही तृणमूल को मार रही है. इसलिए राज्य को तृणमूल से बचाने के लिए एक वैकल्पिक पार्टी की जरूरत है. उन्होंने दावा किया कि 2026 तक राज्य में तृणमूल की सरकार नहीं रहेगी. तृणमूल के शोषण और अत्याचार का पतन होने का समय निकट आ गया है. जनता सब देख रही है. आरजी कर कांड को लेकर भाजपा सांसद ने कहा कि मामले की जांच कर रहे सीबीआइ पर हमें पूर्ण विश्वास है. जल्द ही सभी असली अपराधी पकड़े जायेंगे. मामले की सुनवाई कोर्ट में चल रही है. मृतका को जरूर न्याय मिलेगा. बता दें कि खड़दह मंडल-1 व 2 की ओर से चलाये गये सदस्यता अभियान में करीब 100 नये सदस्य बनाये गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है