वक्फ विधेयक के विरोध में आज विस में प्रस्ताव पेश करेगी तृणमूल

केंद्र सरकार के वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 के खिलाफ राज्य विधानसभा के चालू शीतकालीन सत्र में सोमवार को एक प्रस्ताव पेश किया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | December 2, 2024 1:56 AM
an image

चर्चा में शामिल हो सकती हैं सीएम भी, आज और कल प्रस्ताव पर डेढ़-डेढ़ घंटे की होगी चर्चा

संवाददाता, कोलकाता

केंद्र सरकार के वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 के खिलाफ राज्य विधानसभा के चालू शीतकालीन सत्र में सोमवार को एक प्रस्ताव पेश किया जायेगा. यह प्रस्ताव सदन में राज्य के संसदीय कार्य मंत्री शोभनदेब चट्टोपाध्याय पेश करेंगे. प्रस्ताव पर चर्चा के लिए तीन घंटे का समय निर्धारित किया गया है. राज्य सरकार की तरफ से विधानसभा के नियम 169 के तहत पेश किये जाने वाले इस प्रस्ताव पर सोमवार व मंगलवार को सदन में डेढ़-डेढ़ घंटे की चर्चा होगी. सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि वक्फ (संशोधन) विधेयक विभाजनकारी है और इससे अल्पसंख्यकों को हाशिए पर धकेला जा सकता है. इस विधेयक से उनके अधिकारों का हनन हो सकता है, इसलिए राज्य सरकार इसके खिलाफ प्रस्ताव लाने जा रही है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भी इस प्रस्ताव पर चर्चा में हिस्सा लेने की संभावना है. बता दें कि राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने वक्फ संशोधन विधेयक का बार-बार विरोध किया है. उधर, इस प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी मौजूद नहीं रहेंगे. वह अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत पेट्रापोल सीमा पर आयोजित एक रैली में शामिल होंगे. बांग्लादेश में रहे हिंदुओं पर हमले के विरोध में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.

ज्ञात हो कि केंद्र की राजग सरकार ने सोमवार से शुरू हुए संसद के शीतकालीन सत्र में विचार के लिए वक्फ संशोधन विधेयक सहित 16 विधेयकों को सूचीबद्ध किया है. वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 का उद्देश्य वक्फ अधिनियम, 1995 में संशोधन करना है, ताकि वक्फ संपत्तियों के विनियमन और प्रबंधन में आने वाली समस्याओं और चुनौतियों का समाधान किया जा सके. संशोधन विधेयक का उद्देश्य भारत में वक्फ संपत्तियों के प्रशासन और प्रबंधन में सुधार करना है.

प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान विस में हंगामा होने के हैं आसार

इस प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान सोमवार को विधानसभा में हंगामा होने के आसार हैं. चर्चा के दौरान विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी के अनुपस्थित रहने के कारण विधानसभा में भाजपा के सचेतक डॉ शंकर घोष मुख्य भूमिका में रहेंगे. बता दें कि बांग्लादेश में हिंदू नेता चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी के बाद से भाजपा, तृणमूल कांग्रेस पर हमलावर हो गयी है. बांग्लादेश के मुद्दे पर खुद शुभेंदु अधिकारी कई बार तृणमूल पर निशाना साध चुके हैं. ज्ञात हो कि वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस ने महानगर में 30 नवंबर को व्यापक स्तर पर विरोध प्रदर्शन किया था. इस दौरान दो लाख से ज्यादा लोगों ने सड़कों पर उतर कर केंद्र के इस विधेयक का विरोध किया था. ऐसी स्थिति में सोमवार को विधानसभा का शीतकालीन सत्र हंगामेदार हो सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version