विधायकों के साथ बैठक में ममता ने कहा- 2026 में दो तिहाई सीटें जीत कर फिर सत्ता में आयेगी तृणमूल
पश्चिम बंगाल विधानसभा में सोमवार से बजट सत्र शुरू हुआ है. बजट सत्र के पहले दिन मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने विधानसभा परिसर में पार्टी विधायकों के साथ बैठक की.
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/08/Kolkata-1024x640.jpg)
संवाददाता, कोलकाता
पश्चिम बंगाल विधानसभा में सोमवार से बजट सत्र शुरू हुआ है. बजट सत्र के पहले दिन मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने विधानसभा परिसर में पार्टी विधायकों के साथ बैठक की. इस बैठक के दौरान सुश्री बनर्जी ने अपनी पार्टी के विधायकों से कहा कि दिल्ली चुनाव के नतीजों का अगले साल होने वाले बंगाल विधानसभा चुनाव पर कोई असर नहीं पड़ेगा. उन्होंने कहा कि 2026 में होने वाले वाले विधानसभा चुनाव में हम अपने दम पर दो-तिहाई बहुमत से सत्ता में आयेंगे. कांग्रेस के पास यहां कुछ भी नहीं है. हम अपने दम पर यहां जीतेंगे. हमें यहां किसी से समझौता करने की कोई जरूरत नहीं है.
जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री ने पार्टी विधायकों के साथ बैठक के दौरान कहा कि अगर (कांग्रेस और आप) दोनों दलों ने मिलकर काम किया होता तो नतीजे अलग होते. बैठक के बाद तृणमूल कांग्रेस के एक विधायक ने कहा कि ‘दीदी’ (ममता बनर्जी) को लगता है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को करीब पांच फीसदी वोट मिलने से नतीजों पर असर पड़ा, जिसकी वजह से आप वहां हार गयी. उन्होंने बताया कि तृणमूल प्रमुख ने कहा है कि अगर कांग्रेस ने थोड़ा लचीलापन दिखाया होता और आप के साथ चुनावी समझौता किया होता तो नतीजे अलग होते. उन्होंने यह भी कहा कि हरियाणा में भी आप ने कांग्रेस का समर्थन नहीं किया. उनका मानना है कि अगर दोनों गठबंधन सहयोगी एक साथ चुनाव लड़ते तो हरियाणा में भाजपा सत्ता में नहीं लौटती. विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री को नहीं लगता कि बंगाल में भी यही स्थिति होगी, क्योंकि अन्य विपक्षी दलों के पास भाजपा की चुनौती का सामना करने के लिए संगठनात्मक ताकत नहीं है. उल्लेखनीय है कि भाजपा 27 साल बाद दिल्ली में सत्ता में लौटी है. उसने आप सरकार को करारी शिकस्त देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित पार्टी के कुछ सबसे बड़े नेताओं को हराया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है