विस चुनाव के पहले जनसंपर्क अभियान चलायेगी तृणमूल
तृणमूल कांग्रेस वर्ष 2026 में होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले एक बार फिर राज्यभर में जनसंपर्क अभियान शुरू करने जा रही है.
फैसला. राज्य में जनहित याेजनाओं का प्रचार करेगी पार्टीसंवाददाता, कोलकाता तृणमूल कांग्रेस वर्ष 2026 में होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले एक बार फिर राज्यभर में जनसंपर्क अभियान शुरू करने जा रही है. सोमवार को तृणमूल की वरिष्ठ नेता चंद्रिमा भट्टाचार्य ने प्रेसवार्ता में कहा कि राज्य में मानुषेर साथे, मानुषेर पासे नामक जनसंपर्क अभियान चलाया जायेगा. इसके तहत लोगाें को तृणमूल सरकार द्वारा जनहित के लिए शुरू की गयीं योजनाओं के बारे में बताया जायेगा. अभियान कब शुरू होगा, इसकी घोषणा जल्द ही की जायेगी. चंद्रिमा भट्टाचार्य ने कहा कि इसके साथ ही तृणमूल कांग्रेस के संघर्ष की गाथा जन-जन तक पहुंचाने के लिए भी अभियान शुरू किया जायेगा. सोमवार को तृणमूल कांग्रेस की कोर कमेटी की बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने यह अभियान शुरू करने का निर्देश दिया. सीएम ने कहा है कि 1998 में तृणमूल कांग्रेस का गठन क्यों हुआ? इसके पीछे कितने संघर्ष किये गये? इसकी जानकारी पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ-साथ राज्य लोगों तक पहुंचाना होगा. मुख्यमंत्री के निर्देश पर राज्य भर में यह अभियान चलाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है