रेलवे क्वार्टर खाली करने के नोटिस के खिलाफ तृणमूल का जोरदार प्रदर्शन

बंडेल स्टेशन के पास आमबागान इलाके में स्थित रेलवे क्वार्टर में कई परिवार वर्षों से रह रहे हैं. रेलवे प्रशासन ने इन्हें 48 घंटे के भीतर क्वार्टर खाली करने का नोटिस दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 4, 2025 6:14 AM
an image

प्रतिनिधि, हुगली

बंडेल स्टेशन के पास आमबागान इलाके में स्थित रेलवे क्वार्टर में कई परिवार वर्षों से रह रहे हैं. रेलवे प्रशासन ने इन्हें 48 घंटे के भीतर क्वार्टर खाली करने का नोटिस दिया है. साथ ही चेतावनी भी दी गयी है कि निर्धारित समय के भीतर क्वार्टर खाली नहीं करने पर रेलवे प्रशासन कानूनी कार्रवाई करेगा. नोटिस के नीचे आदेशानुसार पूर्व रेलवे हावड़ा लिखा हुआ है. वहीं, नोटिस के खिलाफ सोमवार को तृणमूल कांग्रेस ने आमबागान में एक सभा आयोजित की. फिर रैली निकालकर इंस्पेक्टर ऑफ वर्क्स के कार्यालय पहुंचे.

विधायक असित मजूमदार ने कहा कि पुनर्वास की व्यवस्था किये बिना किसी को भी हटाया नहीं जा सकता है. यदि रेल प्रशासन जबरदस्ती करेगी, तो जवाब भी उसी अंदाज में मिलेगा. वहीं, भाजपा हुगली सांगठनिक जिला के सचिव सुरेश साव ने कहा कि रेलवे अपनी जमीन वापस ले रही है. यह राज्य सरकार की जमीन नहीं है.

रेलवे क्वार्टर निवासी कृष्णा मंडल ने अपनी चिंता व्यक्त करते हुए कहा : मैं घरेलू कामकाज करती हूं. किराये का घर लेने पर 5000 रुपये मासिक खर्च आयेगा. इतने पैसा कहां से लाऊंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version