17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज रेलमंत्री कई परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन

महालया के अवसर पर रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव अजीमगंज-कासिमबाजार (वाया मुर्शिदाबाद) और कृष्णानगर-अजीमगंज ( वाया मुर्शिदाबाद ) लोकल ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे.

कोलकाता. महालया के अवसर पर रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव अजीमगंज-कासिमबाजार (वाया मुर्शिदाबाद) और कृष्णानगर-अजीमगंज ( वाया मुर्शिदाबाद ) लोकल ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे. साथ ही सियालदह स्टेशन पर एक रेस्तरां का भी उद्घाटन करेंगे. रेलमंत्री जिन ट्रेनों का उद्घाटन करेंगे, उसमें 03024 अजीमगंज-कासिमबाजार ईएमयू पैसेंजर ट्रेन और 03023 कृष्णानगर-अजीमगंज पैसेंजर ट्रेनें हैं. चार अक्टूबर से नयी ट्रेनों की नियमित सेवा शुरू होगी. उक्त ट्रेनें मुर्शिदाबाद जिले के नाशीपुर में नवनिर्मित नाशीपुर रेल ब्रिज से होकर रवाना होगी. नाशीपुर रेल ब्रिज सियालदह-लालगोला शाखा को अजीमगंज शाखा से जोड़ता है. इस रेल पुल को मुर्शिदाबाद और अजीमगंज के बीच एक महत्वपूर्ण रेल कनेक्टिविटी माना जा रहा है. भागीरथी नदी पर तीन खंडों में फैला यह 315 मीटर लंबा ओपन वेब गर्डर-प्रकार का रेलवे पुल मुर्शिदाबाद-अजीमगंज खंड को जोड़ता है. इलाके के लोगों की वर्षों पुरानी मांग थी कि इस इलाके में लोकल ट्रेनों का परिचालन हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें