25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज सामाजिक व सांस्कृतिक संगठनों का आंदोलन

राज्य स्तर पर नौ सितंबर को रात नौ बजे नौ मिनट के लिए मौन विरोध जताने का एलान किया है

कोलकाता. वाममोर्चा के अध्यक्ष बिमान बुस ने एक प्रेस विज्ञप्ति में सोमवार को विभिन्न सामाजिक व सांस्कृतिक संगठनों द्वारा राज्य स्तर पर नौ सितंबर को रात नौ बजे नौ मिनट के लिए मौन विरोध जताने का एलान किया है. जिसका वाममोर्चा सक्रिय समर्थन करेगा. वाममोर्चा इस अवधि में पूरे राज्य में रात नौ बजे सभी लोगों से बिजली बंद कर विरोध करने की अपील की है. इस कार्यक्रम से आवश्यक सेवाओं को दूर रखा गया है. इस दौरान लोगों से अपील की गयी है कि व लोग वाहनों का आवागमन स्थगित कर बल्ब की रोशनी को बंद रखकर मौन रहते हुए विरोध आंदोलन में शामिल हों. विमान बोस ने कहा कि आरजीकर कांड को लेकर आज एक महीना होने को आया. समाज के विभिन्न हिस्से में इसको लेकर घृणा, धिक्कार और विरोध की मात्रा लगातार बढ़ रही है. अपराधियों को गिरफ्तार करने व उनको कड़ी सजा दिलाने की मांग पर लोग सड़कों पर उतर रहे हैं. जिस तरह से आम लोग किसी राजनीतिक बैनर के वगैर खुद आंदोलन संगठित कर विरोध कर रहे हैं.

उसको वाममोर्चा का पूरा समर्थन हैं. इसी कड़ी में सोमवार को विभिन्न सामाजिक संगठनों व सांस्कृतिक संगठनों द्वारा बुलाया गये आंदोलन को वह लोग समर्थन कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें