छठ घाटों पर अस्थायी शौचालय व चेंजिंग रूम की रहेगी व्यवस्था
बता दें कि इस बार महानगर में कुल 80 स्थायी व अस्थायी छठ घाट तैयार किये जायेंगे.
कोलकाता. छठ पूजा को लेकर कोलकाता नगर निगम अपनी तैयारियों में जुट गया है. सोमवार से शहर में अस्थायी घाट का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जायेगा. घाटों पर व्रतियों के लिए विशेष व्यवस्था रखी जायेगी. छह नवंबर तक स्थायी एवं अस्थायी घाटों का मरम्मत व निर्माण कार्य पूरा कर लिया जायेगा. आगामी सप्ताह मेयर फिरहाद हकीम और मेयर परिषद के सदस्य देवाशीष कुमार कुछ घाटों का दौरा भी करेंगे. बता दें कि इस बार महानगर में कुल 80 स्थायी व अस्थायी छठ घाट तैयार किये जायेंगे. कोलकाता मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (केएमडीए) द्वारा 40 और कोलकाता नगर निगम द्वारा 18 अस्थायी घाट बनाये जायेंगे. 22 स्थायी घाटों पर भी छठ पूजा होगी. निगम से प्राप्त जानकारी के अनुसार, निगम के सभी छठ घाटों पर अस्थायी शौचालय एवं चेंजिंग रूम की व्यवस्था रहेगी. सुरक्षा के विशेष प्रबंध रहेंगे. अतिरिक्त लाइटिंग एवं पेयजल का भी इंतजाम होगा. नदी में उतरने के लिए घाटों पर विशेष रैंप लगाये जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है