गंगासागर मेला के लिए जारी हुआ टोल फ्री नंबर

राज्य सरकार द्वारा यह जानकारियां पुण्यार्थियों व राज्यवासियों को मोबाइल फोन पर एसएमएस के माध्यम से दी जा रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 11, 2025 1:20 AM

कोलकाता. गंगासागर मेला के लिए पुण्यार्थियों का आना शुरू हो गया है. इसी बीच, पश्चिम बंगाल सरकार ने पुण्यार्थियों की सुविधा के लिए एक टोल फ्री नंबर जारी किया है, इसके साथ ही एक विशेष वेबसाइट भी लांच की गयी है, जहां से लोगों को मेला से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी मिल पायेगी. बताया गया है कि गंगासागर मेला 2025 के दौरान किसी भी सहायता के लिए टोल-फ्री नंबर 18005325328 जारी किया गया है. इसके गंगासागर मेला 2025 मे विभिन्न आयोजनों, सेवाओं तथा यात्रा से जुड़ी बिस्तृत जानकारी तथा अन्य दूसरी जानकारी के लिए डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट गंगासागर डॉट इन पर जाने की सलाल दी गयी है.

गंगासागर में सिर्फ चार घाटों पर पुण्यार्थियों को स्नान करने की सलाह

इसके साथ ही राज्य सरकार ने गंगासागर मेला के दौरान पुण्यार्थियों के स्नान के लिए घाट भी तय कर दिये हैं. राज्य सरकार ने पुण्यार्थियों से आवेदन किया है कि गंगासागर मेला 2025 में निर्दिष्ट तटों पर ही पवित्र स्नान करें. बताया गया है कि पुण्यार्थियों के स्नान के लिए सागर में तट संख्या 1, 1ए, 5 व 6 निर्धारित किया गया है. इसके साथ ही बताया गया है कि पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से 11, 12 और 13 जनवरी को समुद्र तट संख्या 2 और 3 के बीच शाम छह बजे होने वाली सागर आरती आयोजित की गयी है, जिसमें सभी को शामिल होने का आह्वान किया गया है. राज्य सरकार द्वारा यह जानकारियां पुण्यार्थियों व राज्यवासियों को मोबाइल फोन पर एसएमएस के माध्यम से दी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version