टॉलीवुड की हेयर स्टाइलिस्ट ने की आत्महत्या की कोशिश

घटना से पहले ऑडियो व हस्तलिखित नोट में 11 लोगों को ठहराया जिम्मेदार

By Prabhat Khabar News Desk | September 22, 2024 10:50 PM

घटना से पहले ऑडियो व हस्तलिखित नोट में 11 लोगों को ठहराया जिम्मेदार काम नहीं मिलने पर परेशान थी पीड़िता कोलकाता. बांग्ला फिल्म एवं टेलीविजन उद्योग में काम करने वाली एक महिला हेयर स्टाइलिस्ट ने खुद को आग लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. उसे बांगुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीड़िता के परिजनों ने घटना की शिकायत हरिदेवपुर थाने में दर्ज करायी है. पुलिस ने रविवार को बताया कि उसने दावा किया कि तकनीशियनों के संघ में कुछ प्रभावशाली लोग इस साल मई से उसे काम नहीं करने दे रहे हैं. घटना से कुछ समय पहले महिला ने एक वॉयस रिकॉर्डेड बयान और एक हस्तलिखित नोट में अपनी दुर्दशा के लिए 11 लोगों को जिम्मेदार ठहराया है. पुलिस ने बताया कि महिला ने अपने घर पर खुद पर केरोसिन तेल छिड़का और आग लगा ली, लेकिन परिवार के सदस्यों ने उसे बचा लिया. महिला को उसने मोबाइल फोन पर एक बयान दर्ज किया था और बांग्ला में एक हस्तलिखित नोट भी लिखा था, जिसमें उसने सिने एवं वीडियो हेयर स्टाइलिस्ट एसोसिएशन के कुछ प्रभावशाली सदस्यों पर उनके साथ प्रतिशोधात्मक व्यवहार करने का आरोप लगाया है. उसने नोट और ऑडियो में कहा , ‘‘मुझे स्वतंत्र रूप से परियोजनाओं का हिस्सा बनने की अनुमति नहीं दी जा रही थी. इससे मुझ पर भारी वित्तीय दबाव पड़ा है. मेरा परिवार पिछले कुछ महीनों से भुखमरी के कगार पर है.’’ हरिदेवपुर थाने की पुलिस बताया कि पीड़िता ने अपने 11 सहकर्मियों को अपनी इस स्थिति के लिए जिम्मेदार ठहराया है. इनमें से छह लोगों को पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया है. उधर, टॉलीवुड के एक सूत्र ने बताया कि तकनीशियनों के संगठन ने एक मई को उसे तीन महीने के लिए अवज्ञा और अनुशासनहीनता के लिए निलंबित कर दिया था. मामले की होगी जांच, दोषी पर होगी कार्रवाई : फेडरेशन ऑफ सिने टेक्नीशियन एंड वर्कर्स ऑफ ईस्टर्न इंडिया के अध्यक्ष स्वरूप बिस्वास ने बताया कि उन्हें इस घटना का पता चला है. भेदभाव और शिकायतों के आरोपों की जांच के लिए गठित एक समिति इस मुद्दे की जांच करेगी. यदि आरोप सही पाये गये, तो हम उचित कार्रवाई करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version