Durand Cup : इस्ट बंगाल-मोहन बागान के बीच कल का मैच रद्द, भड़के कुणाल घोष
Durand Cup : डूरंड कप का डर्बी मैच रद्द किये जाने पर पूर्व राज्यसभा सांसद और मोहन बागान के उपाध्यक्ष कुणाल घोष ने नाराजगी व्यक्त की. श्री घोष ने कहा कि डर्बी मैच को रद्द करने का फैसला सही नहीं है.
Durand Cup : कोलकाता के साॅल्टलेक स्थित युवा भारती क्रीड़ांगन में रविवार को डूरंड कप (Durand Cup) के तहत इस्ट बंगाल व मोहन बागान के बीच मैच होनेवाला था. लेकिन आरजी कर अस्पताल की घटना के खिलाफ महानगर सहित पूरे राज्य में चल रहे गतिरोध की वजह से इस मैच को रद्द कर दिया गया है. शनिवार को डूरंड कप आयोजन समिति ने सूचना दी कि रविवार को इस्ट बंगाल व मोहन बागान के बीच होनेवाला मैच रद्द कर दिया गया है. गौरतलब है कि शुक्रवार को मैदान में टिकट खरीदने के लिए फुटबॉल प्रेमियों की काफी उमड़ी थी. शुक्रवार से ही ऑफलाइन टिकट भी बिक रहे थे.
आरजी कर मामले को लेकर मैच रद्द करने का लिया गया फैसला
शनिवार को डूरंड कप आयोजन कमेटी और राज्य प्रशासनिक अधिकारियों के बीच बैठक हुई. बैठक के अंत में राज्य की ओर से बताया गया कि इस वक्त सुरक्षा व्यवस्था कराना मुख्य चुनौती है, क्याेंकि महानगर सहित पूरे राज्य भर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. एक अधिकारी ने बताया : दोनों टीमों को एक-एक अंक दिये जायेंगे, जबकि प्रशंसकों को खरीदे गये टिकटों का पूरा पैसा वापस मिलेगा.
Kolkata Doctor Murder : आरजी कर अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल ने सीबीआई के सामने खाेले कई राज
डूरंड कप के सभी मैच जमशेदपुर में किये जा सकते हैं स्थानांतरित
यह भी पता चला है कि कोलकाता में होनेवाले डूरंड कप के सभी मैच जमशेदपुर में स्थानांतरित किये जा सकते हैं. इस मामले में हालांकि आधिकारिक बयान का इंतजार है. आरजी कर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल की प्रशिक्षु चिकित्सक का शव नौ अगस्त को मिला था, जिसके बाद से व्यापक विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. ‘इंडियन मेडिकल एसोसिएशन’ ने अपने सहकर्मी के कथित बलात्कार और हत्या के विरोध में शनिवार को 24 घंटे की देशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया.
मैच रद्द किये जाने पर भड़के कुणाल
वहीं, डूरंड कप का डर्बी मैच रद्द किये जाने पर पूर्व राज्यसभा सांसद और मोहन बागान के उपाध्यक्ष कुणाल घोष ने नाराजगी व्यक्त की. श्री घोष ने कहा कि डर्बी मैच को रद्द करने का फैसला सही नहीं है. ऐसा नहीं होना चाहिए था. अगर मोहन बागान या इस्ट बंगाल के प्रशंसकों ने गैलरी में विरोध करने की योजना बनायी होती, तो वे ऐसा कर सकते थे. लेकिन फिर भी यह डर्बी होना चाहिए था.