नबान्न अभियान : आम लोगों की सुविधा के लिए ट्रैफिक को किया डायवर्ट

पश्चिम बंग छात्र समाज सहित अन्य संगठनों द्वारा मंगलवार को नबान्न अभियान का आह्वान किया गया है. हालांकि इस अभियान के लिए पुलिस द्वारा अनुमति नहीं दी गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 27, 2024 2:05 AM

संवाददाता, हावड़ा.

पश्चिम बंग छात्र समाज सहित अन्य संगठनों द्वारा मंगलवार को नबान्न अभियान का आह्वान किया गया है. हालांकि इस अभियान के लिए पुलिस द्वारा अनुमति नहीं दी गयी है. इसके बावजूद इस अभियान में बहुत अधिक भीड़ जुटने की उम्मीद है. इस कारण आम लोगों को आवाजाही में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. यातायात व्यवस्था को सामान्य बनाये रखने के लिए और लोगों की सुविधा के लिए ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है.

कोलकाता जाने के लिए एनएच-16 पर कोलाघाट की ओर से आनेवाली गाड़ियों को द्वितीय हुगली ब्रिज के बजाय निब्रा से निबेदिता सेतु के रास्ते डायवर्ट किया गया है. कोलकाता के लिए डानकुनी की ओर से आनेवाली गाड़ियां भी द्वितीय हुगली ब्रिज के बजाय निबेदिता सेतु से जायेंगी. कोलकाता से हावड़ा आनेवाली गाड़ियां भी द्वितीय हुगली ब्रिज या हावड़ा ब्रिज के बजाय निबेदिता सेतु से जायेंगी. हावड़ा रेलवे स्टेशन से कोलकाता जानेवाली गाड़ियां जीटी रोड होते हुए निबेदिता सेतु से जायेंगी.

इसके अलावा कुछ सड़कों पर गाड़ियों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी. निब्रा और द्वितीय हुगली ब्रिज के बीच कोना एक्सप्रेसवे में गाड़ियां नहीं चलेंगी.

आलमपुर और लक्ष्मी नारायणतला मोड़ के बीच आंदुल रोड पर, मल्लिक फाटक और बेताईतला के बीच जीटी रोड पर, मंदिरतला और द्वितीय हुगली ब्रिज के बीच, काजीपाड़ा और द्वितीय हुगली ब्रिज के बीच, फोरशोर रोड-काजीपाड़ा से रामकृष्णपुर तक, हावड़ा रेलवे स्टेशन से ग्रांड फोरशोर रोड तक, एचएम बोस रोड/आरबी सेतु/एचआइटी ब्रिज से कोलकाता की ओर वाली हावड़ा ब्रिज तक, एचआइटी ब्रिज से आरबी सेतु तक, एमबी रोड से एनएस रोड- मल्लिक फाटक तक गाड़ियां नहीं चलेंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version