Train Accident : मालदा में हुआ ट्रेन हादसा, मालगाड़ी के पांच डिब्बे पटरी से उतरे
Train Accident : मालदा के कुमेदपुर जंक्शन के पास एक मालगाड़ी के पांच डिब्बे पटरी से उतर गए. मालगाड़ी न्यू जलपाईगुड़ी से कटिहार जा रही थी.
Train Accident : पश्चिम बंगाल के मालदा के कुमेदपु जंक्शन के पास एक मालगाड़ी (Goods Train) के पांच डिब्बे पटरी से उतर गए. मालगाड़ी न्यू जलपाईगुड़ी से कटिहार जा रही थी. खबर मिलते ही कटिहार मंडल के रेल अधिकारी मौके पर गये. मालदा हबीबपुर के बीडीओ अंशुमान दत्त भी घटनास्थल पर पहुंचे थे. एनएफआर के एक सूत्र ने बताया, कि कटिहार के कुमेदपुर स्टेशन से गुजरते समय मालगाड़ी (डीएन आईओआरजी/बीटीपीएन/एलडी 70649) पटरी से उतर गई, जिससे मुख्य मार्ग पूरी तरह प्रभावित हो गया.उन्होंने कहा,कटिहार से दुर्घटना राहत रेल (एआरटी) को भेजा गया है और मार्ग को बहाल करने के प्रयास किये जा रहे हैं.
तकनीकी गड़बड़ी के कारण मालगाड़ी पटरी से उतरी
दुर्घटना के बाद फंस गई एक यात्रीगाड़ी को वापस कटिहार ले जाया गया है. मार्ग बहाल होने के बाद यह पुनः गंतव्य की ओर रवाना होगी. मालगाड़ी के पटरी से उतरने का कारण रेललाइन से जुड़ा ”तकनीकी मामला” हो सकता है, लेकिन इसका पता विस्तृत जांच के बाद ही चल सकेगा. कटिहार मंडल रेल प्रबंधक सुरेंद्र कुमार ने बताया कि मालगाड़ी पेट्रोल लेकर पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी से बिहार के कटिहार की ओर जा रही थी तभी अचानक कुमेदपुर रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी पटरी से उतर गए. पटरी से उतरी बोगियों के कारण न्यू जलपाईगुड़ी और कटिहार के बीच रेल यातायात बाधित हो गया.
कई ट्रेनों के मार्ग में किया गया परिवर्तन
‘डाउन लाइन’ को रेल यातायात के लिए खोल दिया गया है. ‘अप लाइन’ पर जल्द ही रेल यातायात बहाल कर दिया जाएगा.उन्होंने कहा, इस घटना का वास्तविक कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है. उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं.एनएफआर ने एक बुलेटिन में कहा कि दुर्घटना के कारण न्यू जलपाईगुड़ी-मालदा टाउन-कटिहार भाग में ट्रेन परिचालन प्रभावित हुआ है और कई ट्रेन रद्द कर दी गई हैं. बुलेटिन में कहा गया है कि इसके अलावा कुछ ट्रेन के मार्ग में परिवर्तन किया गया, कुछ को गंतव्य से पहले ही रोक दिया गया है जबकि कुछ के समय में बदलाव किया गया है.
कई ट्रेनें की गई रद्द
14563 बालुरघाट-सिलीगुड़ी जंक्शन, इंटरसिटी एक्सप्रेस और 15709 मालदा टाउन-न्यू जलपाईगुड़ी इंटरसिटी एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है.इसके अलावा 22301 हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस, 13174 सबरूम-सियालदह, कंचनजंगा एक्सप्रेस, 12364 हल्दीबाड़ी-कोलकाता इंटरसिटी एक्सप्रेस, 15644 कामाख्या-पुरी एक्सप्रेस और 15648 दिल्ली-अलीपुरद्वार जंक्शन, महानंदा एक्सप्रेस का कटिहार से मार्ग बदल दिया गया है. एनएफआर ने कहा कि दूसरी ओर, 05728/05729 राधिकापुर-कटिहार-राधिकापुर पैसेंजर स्पेशल को दंडखोरा और मुकुरिया के रास्ते चलाया जाएगा.
Akhil Giri : अखिल गिरी का विवादों से रहा है पुराना नाता, ममता बनर्जी कई बार..