22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Train News : कल कई ट्रेनें रहेंगी रद्द, जानें क्या है वजह

Train News : दक्षिण पूर्व रेलवे में लंबी दूरी की ट्रेनों के 24 से 56 घंटे तक देरी से चलने की मिसालें हैं. जिसके चलते कई जगहों पर भयानक यात्री विरोध प्रदर्शन भी हुए हैं.

Train News : पूजा समाप्त होते ही दक्षिण पूर्व रेलवे की ट्रेनों को रद्द करने का दौर शुरु हो गया. कल शुक्रवार को 19 ट्रेनें रद्द रहेंगी. दक्षिण पूर्व रेलवे ने जानकारी दी है कि ट्रेन के परिचालन बाधित होने से यात्रियों को यह परेशानी उठानी पड़ेगी. कल अप-डाउन ट्रेनें रद्द रहेंगी. खड़गपुर-टाटानगर स्पेशल (चार जोड़ी), आसनसोल-टाटानगर स्पेशल (एक जोड़ी), टाटानगर-बरकाकाना स्पेशल (एक जोड़ी), बिरमित्रपुर- बरसुआ स्पेशल (एक जोड़ी), टाटानगर-बादामपहाड़ स्पेशल (एक जोड़ा), टाटानगर-गुवा स्पेशल (एक जोड़ी), टाटानगर-राउरकेला- टाटानगर स्पेशल, टाटानगर- बदामपहाड़-टाटानगर स्पेशल, हटिया-राउरकेला स्पेशल, राउरकेला हटिया स्पेशल, चक्रधरपुर-राउरकेला- चक्रधरपुर-स्पेशल.

दक्षिण पूर्व रेलवे में लगातार हो रही हैं ट्रेनें रद्द

बता दें कि पिछले 10 महीने में दक्षिण पूर्व रेलवे में लगातार ट्रेनें रद्द की जा रही हैं. सभी मामलों में अधिकारी परिचालन संबंधी बाधाओं का तर्क देकर दायित्व से बचना चाहते हैं. यात्रियों की शिकायत है कि असल में उन्हें बेहद तकलीफ सहनी पड़ती है.ट्रेन कैंसिलेशन के अलावा भारतीय रेलवे के अंतर्गत आने वाले इस जोन में ट्रेनों के लेट होने की शिकायतों में भी
बढ़ोतरी हुई है.

Also Read : West Bengal : बेलियाघाटा में लगी भयानक आग,धू-धू कर जल रहे थे टैंकर

दक्षिण पूर्व रेलवे में लंबी दूरी की ट्रेनों के देरी से चलने की मिसालें

खासकर दक्षिण पूर्व रेलवे में लंबी दूरी की ट्रेनों के 24 से 56 घंटे तक देरी से चलने की मिसालें हैं. जिसके चलते कई जगहों पर भयानक यात्री विरोध प्रदर्शन भी हुए हैं.फिर भी रेलवे अधिकारी टस से मस नहीं हुए हैं.कई मामलों में, जब ट्रेन निर्धारित समय से एक दिन देरी से अपने गंतव्य पर पहुंचती थी या जब स्टॉपओवर स्टेशन बदल दिया जाता था, तो दक्षिण पूर्व रेलवे द्वारा विशेष बसों की व्यवस्था की गई है.

Also Read : Mamata Banerjee : जानें ममता बनर्जी ने उमर को जम्मू-कश्मीर के सीएम पद की शपथ लेने पर क्या कहा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें