Train News : चक्रवात ‘डाना’ से एहतियात के तौर पर 25 अक्तूबर को हावड़ा मंडल की 68 लोकल ट्रेनों को रद्द किया गया है. इसमें 25 ट्रेनें हावड़ा स्टेशन से, 12 ट्रेनें बंडेल स्टेशन से, चार बर्दवान स्टेशन से, छह ट्रेनें सेवड़ाफुली स्टेशन से, दो ट्रेनें रिसड़ा और पांच लोकल ट्रेनें तारकेश्वर स्टेशन से रद्द की गयी हैं. अन्य ट्रेनों को अलग-अलग स्टेशनों से रद्द किया गया है. 25 अक्तूबर तड़के चार बजे से लेकर सुबह 10 बजे के मध्य जिन ट्रेनों को रद्द नहीं किया गया है, उनका ठहराव सभी स्टेशनों पर होगा.
सियालदह डिविजन में 190 इएमयू लोकल ट्रेनों को किया गया रद्द
दक्षिण पूर्व रेलवे ने 176 ट्रेनों को रद्द कर दिया है. यह ट्रेनें 24, 25, 26 और 27 अक्तूबर को रद्द रहेंगी. गुरुवार को 101, शुक्रवार को 55, शनिवार को तीन और रविवार को दो लंबी दूरी की ट्रेनों को रद्द किया गया है. माना जा रहा है कि चक्रवाती तूफान के मार्ग में दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर और रांची मंडल के कई स्टेशन पड़ने वाले हैं. हावड़ा, खड़गपुर, सांतरागाछी व शालीमार स्टेशन से रवाना होनेवाली ज्यादातर ट्रेनें रद्द की गयी हैं. उधर, गुरुवार रात 8.00 बजे से लेकर अगले दिन 25 अक्तूबर सुबह 10.00 बजे तक सियालदह दक्षिण सेक्शन में 190 से ज्यादा ट्रेन इएमयू ट्रेनों को रद्द किया गया है.
Also Read : Train News : अगर आप बाहर निकलने वाले है तो एक बार जरुर पढ़ ले ये खबर