Train News : पश्चिम बंगाल के विराटी और मध्यमग्राम स्टेशनों के बीच एक पुल के रख-रखाव के लिए कुछ समय के लिये बिजली बंद कर दी जाएगी. इसी कारण से सियालदह डिवीजन में शनिवार और रविवार को कुल 40 लोकल ट्रेनें रद्द रहेंगी. इन दोनों दिन कई ट्रेनों का समय छोटा कर दिया गया है. पूर्व रेलवे के मुताबिक रखरखाव के कार्य के लिए सियालदह (डाउन) लाइन पर 12 घंटे और बारासातमुखी (अप) लाइन पर 10 घंटे तक बिजली बंद रहेगी. शनिवार रात 10:30 बजे से अप और डाउन दोनों लाइनों पर पावर ब्लॉक शुरु हो जाएगा.
रविवार को रद्द रहेंगी कई ट्रेनें
शनिवार को एक जोड़ी डाउन बनगांव-सियालदह लोकल, एक जोड़ी अप बनगांव-सियालदह लोकल ट्रेन रद्द की जा रही है. इसके अलावा उस दिन एक डाउन और अप हसनाबाद-सियालदह लोकल ट्रेनें को रद्द कर दिया गया है.रविवार को रद्द होने वाली ट्रेनों की संख्या इससे भी ज्यादा है. अप सियालदह-हसनाबाद लोकल की एक जोड़ी, डाउन हसनाबाद-सियालदह लोकल की एक जोड़ी, अप सियालदह-दत्तपुकुर लोकल की एक जोड़ी, डाउन दत्तपुकुर-सियालदह लोकल की एक जोड़ी रद्द कर दी गई है.
ये ट्रेनें रहेंगी रद्द
इसके अलावा रविवार को जो लोकल ट्रेनें रद्द रहेंगी उनमें एक अप और डाउन माझेरहाट-लक्ष्मीकांतपुर लोकल, एक अप और डाउन लक्ष्मीकांतपुर-नामखाना लोकल, एक डाउन बनगांव-माझेरहाट लोकल, एक डाउन और अप हाबरा-सियालदह लोकल, एक बीबीडी बाग- कृष्णानगर सिटी लोकल ट्रेन रद्द रहेंगी. की गई ट्रेनों की सूची में एक अप और डाउन माझेरहाट-मध्यमग्राम लोकल, एक माझेरहाट-बारासात लोकल, एक बारासात-बनगाव लोकल, कुल पांच बारासात-सियालदह लोकल अप और डाउन, एक बारासात-दत्तपुकुर लोकल और एक दत्तपुकुर-सियालदह लोकल शामिल हैं.