Loading election data...

Train News : 24 और 25 अक्तूबर को कई ट्रेनें रहेंगी रद्द, यहां जानें पूरा अपडेट

Train News : ओड़िशा और झारखंड राज्यों में पड़ने वाली दक्षिण पूर्व रेलवे के कई स्टेशनों से भी रवाना होनेवाली कई ट्रेनें रद्द कर दी गयी हैं.

By Shinki Singh | October 23, 2024 3:38 PM
an image

 Train News :  रेलवे भी चक्रवाती तूफान डाना से निपटने की तैयारियों में जुट गया है. पूर्व रेलवे के साथ दक्षिण पूर्व रेलवे भी तैयारी में जुट गया है. दक्षिण पूर्व रेलवे ने एहतियात के तौर पर अपनी दूरगामी 151 ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है. 24 और 25 अक्तूबर को रवाना होनेवाली कई ट्रेनें रद्द की गयी हैं. सबसे ज्यादा 24 अक्तूबर को ट्रेनों को रद्द किया गया है.

डाना का असर दिखेगा खड़गपुर और रांची मंडल के कई स्टेशनों पर

माना जा रहा है कि चक्रवाती तूफान डाना के मार्ग में दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर और रांची मंडल के कई स्टेशन पड़ने वाले हैं. हावड़ा, खड़गपुर, सांतरागाछी, शालीमार स्टेशन से रवाना होनेवाली ज्यादातर ट्रेनें रद्द की गयी हैं. इसके साथ ही ओड़िशा और झारखंड राज्यों में पड़ने वाली दक्षिण पूर्व रेलवे के कई स्टेशनों से भी रवाना होनेवाली कई ट्रेनें रद्द कर दी गयी हैं.

बंगाल के स्टेशनों से रद्द की गयीं प्रमुख ट्रेनें इस प्रकार

  • 24 अक्तूबर को रद्द ट्रेनें : 12703 हावड़ा- सिकंदराबाद, 12821 शालीमार-पुरी, 22603 खड़गपुर विल्लुपुरम, 18045 शालीमार-हैदराबाद, 12073 हावड़ा-भुवनेश्वर, 12277 हावड़ा-पुरी, 22851 सांतरागाछी-मंगलुरु, 12841 शालीमार-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल, 12663 हावड़ा- तिरुचिरापल्ली, 18043 हावड़ा-भद्रक, 8018 बालेश्वर-खड़गपुर, 12822 पुरी-शालीमार, 08064 भद्रक-खड़गपुर, 1841 9 पुरी- जयनगर, 22202 पुरी-सियालदह, 18409 शालीमार-पुरी.
  • 12881 शालीमार-पुरी, 08007 शालीमार-भंजपुर, 12837 हावड़ा-पुरी, 12863 हावड़ा-एसएमवीटी बेंगलुरु, 18047 शालीमार-वासकोडीगाम, 12839 हावड़ा-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल, 06090 सांतरागाछी-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल, 03101 कोलकाता-पुरी, 8018 बालेश्वर- खड़गपुर ,12838 पुरी-हावड़ा, 22874 विशाखापत्तनम-दीघा, 12896 पुरी-शालीमार, 20832 संबलपुर-शालीमार,18410.
  • पुरी-शालीमार, 12857 हावड़ा-दीघा,12858 दीघा-हावड़ा, 12815 पुरी-आनंद विहार, 12074 भुवनेश्वर-हावड़ा, 12278 पुरी-हावड़ा, 08017 खड़गपुर-बालेश्वर, 06087 तिरुनेलवेली-शालीमार, 08063 खड़गपुर-भद्रक, 08061 हावड़ा-जलेश्वर, 08062 जलेश्वर-हावड़ा, 08017 खड़गपुर- बालेश्वर, 12246 एसएमवीटी बेंगलुरु-हावड़ा, 20836 पुरी-राउरकेला, 08143 पांसकुरा- दीघा, 22897 हावड़ा-दीघा, 08137 पंसकुरा-दीघा.
  • 08139 पांसकुरा-दीघा, 13418 मालदा टाउन-दीघा, 08144 दीघा-पांसकुरा, 22898 दीघा-हावड़ा, 13417 दीघा-मालदा शहर, 22874 विशाखापत्तनम-दीघा, 06095 तांबरम-सांतरागाछी, 08084 बारीपदा-रूपसा, 08080 बारीपदा- रूपसा, 08081 रूपसा-बारीपदा, 12842 एमजीआर-चेन्नई सेंट्रल-शालीमार, 22808 एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-सांतरागाछी, 18046 हैदराबाद-शालीमार, 22330 आसनसोल-हल्दिया, 12443 हल्दिया-आनंदविहार, 22329 हल्दिया-आसनसोल, 20891 टाटानगर-ब्रह्मपुर, 08073 रूपसा-बंगरीपोसी
  • 25 अक्तूबर को रद्द ट्रेनें : 18021 खड़गपुर-खुर्दा रोड, 08063 खड़गपुर-भद्रक, 22895 हावड़ा-पुरी, 08017 खड़गपुर-बालेश्वर, 12074 भुवनेश्वर-हावड़ा, 12278 पुरी-हावड़ा, 18044 भद्रक-हावड़ा, 12857 हावड़ा-दीघा, 08135 मेचेदा-दीघा, 22897 हावड़ा-दीघा, 08136 दीघा- पांसकुरा, 08138 दीघा-पांसकुरा, 12858 दीघा-हावड़ा, 08140 दीघा-मेचेदा, 22873 दीघा-विशाखापत्तनम, 22898 दीघा- हावड़ा, 22330 आसनसोल-हल्दिया, 22329 हल्दिया-आसनसोल, 08074 भंजपुर-रूपसा, 08075 रूपसा-भंजपुर, 08076 भंजपुर-रूपसा, 08077 रूपसा-बारीपदा
Exit mobile version